Hindi

ये है दुनिया का सबसे महंगा पानी, 1 लीटर की कीमत सुन छूट जाएंगे पसीने

Hindi

क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे महंगा पानी

दुनिया में वैसे तो एक से बढ़कर एक महंगी चीजें हैं, लेकिन कभी आपने सोचा है कि पानी की कीमत लाखों में हो सकती है।

Image credits: AcquaDiCristallo/Facebook
Hindi

आखिर क्यों इतना महंगा है ये पानी

दुनिया के सबसे महंगे पानी की कीमत हजारों नहीं बल्कि लाखों में है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर इस पानी के इतना महंगा होने की क्या वजह है?

Image credits: AcquaDiCristallo/Facebook
Hindi

50 लाख रुपए लीटर है दुनिया के सबसे महंगे पानी की कीमत

दरअसल, दुनिया का सबसे महंगा पानी 'एक्वा दी क्रिस्टेलो ट्रिबूटो अ मोडिगलियानी' है। इस ब्रैंड के 1 लीटर पानी की कीमत करीब 50 लाख रुपए है।

Image credits: AcquaDiCristallo/Facebook
Hindi

गिनीज बुक में दर्ज है 'एक्वा दी क्रिस्टेलो ट्रिबूटो अ मोडिगलियानी'

2010 में, Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा सबसे महंगे पानी के रूप में लिस्ट किया गया है।

Image credits: AcquaDiCristallo/Facebook
Hindi

बोतल की वजह से भी ये दुनिया का सबसे महंगा पानी

इस पानी के महंगा होने की बड़ी वजह इसकी बोतल है। इसकी बोतल 24 कैरेट सोने से बनी है। पानी में क्षारीय गुण रहे, इसके लिए इसमें 5 ग्राम सोना भी मिलाया जाता है।

Image credits: AcquaDiCristallo/Facebook
Hindi

आम पानी से कैसे अलग है इस बोतल का पानी

इस बोतल का पानी आम पानी की तुलना में कई गुना ज्यादा एनर्जी वाला होता है। साफ होने के साथ ही इसमें कई तरह के मिनरल्स भी मिलाए जाते हैं।

Image credits: AcquaDiCristallo/Facebook
Hindi

इस बोतल में भरा जाता है तीन देशों का पानी

एक्वा दी क्रिस्टेलो ट्रिबूटो अ मोडिगलियानी में दुनिया के तीन देशों का पानी मिला है। इस बोतल में फ्रांस, फ़िजी, आईसलैंड के ग्लेशियर का साफ पानी होता है।

Image credits: AcquaDiCristallo/Facebook
Hindi

फ्रांस, फिजी और आइसलैंड के ग्लैशियर का पानी

इस बोतल में फ्रांस के एक झरने का पानी लिया जाता है। इसके बाद फिजी के झरने का पानी होता है। अंत में आइसलैंड के ग्लैशियर का पानी मिलाया जाता है।

Image credits: AcquaDiCristallo/Facebook

यहां मात्र डेढ़ रुपए लीटर मिल रहा पेट्रोल, जानें कहां कितना सस्ता

अब सोना-चांदी की तस्करी नहीं आसान, आ गया गहने खरीदने का नया नियम !

कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा ने पापा को गिफ्ट की CAR, जानें कीमत

जानें टमाटर कहां मिल रहा सबसे सस्ता, अलग-अलग शहरों में क्या चल रहे भाव