दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला में गजब की नौकरी निकली है। हर दिन 7 घंटे काम के बदले 28 हजार रुपए तक की सैलरी मिल सकती है।
टेस्ला (Tesla) के जॉब ऑफर के मुताबिक हर दिन पैदल चलने वाले को हर दिन 7 घंटे चलने के लिए 48 डॉलर यानी 4,000 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से सैलरी दी जाएगी।
इस जॉब में टेस्ला अच्छी सैलरी के साथ मेडिकल, डेंटल, विजन फैसिलिटी और रिटायरमेंट बेनिफिट्स भी एम्प्लाई को देगी। बस इसके लिए एक दिन में 7 घंटे चलना पड़ेगा। जॉब अमेरिका के लिए है।
टेस्ला ह्म्यूमनॉयड रोबोट्स पर काम करने में जुटी है। इन रोबोट्स को मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी के जरिए ट्रेनिंग दी जाएगी। पैदल चलने वालों की कार्यशैली से इन रोबोट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी।
टेस्ला में डेटा कलेक्शन ऑपरेटर (Data Collection Operator) नाम से जॉब वैकेंसी निकली है। इसमें एक मोशन कैप्चर सूट और वर्चुअल रिअलिटी हेडसेट (VR) पहनकर 7 घंटे पैदल चलना होगा।
टेस्ला में डेटा कलेक्शन ऑपरेटर का काम डेटा कलेक्ट करना, एनालाईज करना और उसकी रिपोर्ट लिखकर देना होगा। इन सभी चीजों में माहिर लोगों को प्रॉयरिटी दी जाएगी।
इस जॉब के लिए अप्लाई करने वाले की हाइट 5’7 से लेकर 5’11 तक होनी चाहिए। वीआर चलाना आता हो और 13.60 किलो तक वजन भी उठा सकता है। रोबोटिक्स-AI में काम करने का मौका है।
योग्यता-स्किल्स के आधार पर इस जॉब को करने वालों को 25.25 डॉलर से लेकर 48 डॉलर प्रति घंटे दिए जाएंगे। मतलब हर घंटे सैलरी करीब 2,120 रुपए से 4 हजार रुपए तक हो सकती है।