Hindi

किस्मत बदल सकते हैं 7 STOCKS...क्या आपकी पोर्टफोलियो में है कोई?

Hindi

1. Voltas Share Target Price

ब्रोकरेज हाउस Nomura और Jefferies ने वोल्टास शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस क्रमश: 1857 और 1770 रुपए दिया है। शुक्रवा को शेयर 1,689.80 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: iSTOCK
Hindi

2. HCL Tech Share Target Price

ब्रोकरेज कंपनी Morgan Stanley और Macquarie ने एचसीएल टेक को 1705 और 1800 रुपए के टारगेट पर खरीदने की सलाह दी है। शुक्रवर को शेयर 1,662.90 के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: iSTOCK
Hindi

3. Zomato Share Target Price

ब्रोकरेज फर्म Jefferies, Bernstein और Nomura ने जोमैटो पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट क्रमश: 335, 275, 280 रुपए दिए हैं। शुक्रवार को शेयर 263.48 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: X Twitter
Hindi

4. TVS Motor Share Target Price

टीवीएस मोटर के शेयर को ब्रोकरेज कंपनी JP Morgan और UBS ने खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 3050 और 3200 रुपए दिए हैं। शुक्रवार को शेयर 2,765.40 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Our own
Hindi

5. Mahindra & Mahindra Share Target Price

महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर को ब्रोकरेज फर्म Citi और Macquarie ने 3,340 और 3,281 रुपए के टारगेट पर खरीदने की सलाह दी है। शुक्रवार को शेयर 2,761 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: iSTOCK
Hindi

6. ICICI Bank Share Target Price

ICICI Bank को ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने अपनी पोजिशनल पिक में शामिल किया है। इसका टारगेट 1,240 और स्टॉपलॉस 1,190 बताया है। शुक्रवार को शेयर 1,204.60 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Pexels
Hindi

7. Coal India Share Target Price

कोल इंडिया शेयर भी एक्सिस डायरेक्ट की पोजिशनल पिक में है। इसका टारगेट 555 रुपए और स्टॉपलॉस 532 रुपए रखना है। शुक्रवार को शेयर 537.85 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Facebook
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik