फार्मास्युटिकल कंपनी रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड के स्टॉक (Remedium Lifecare Share) में शुक्रवार, 23 अगस्त को लगातार चौथे दिन अपर सर्किट लगा, जिससे शेयर में तेजी आई है।
शुक्रवार को शेयर में अपर सर्किट लगने के बाद 5% की तेजी बढ़त आई, जिससे शेयर 10.69 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। सुबह स्टॉक 10.58 रुपए के भाव खुला था और 10.69 रुपए पर पहुंच गया।
शुक्रवार को शेयर तेजी के बाद 2.5% से ज्यादा की गिरावट के बाद 9.69 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। आगे भी इस शेयर में तेजी की उम्मीद है।
रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड की कीमतों में तेजी के साथ इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। 20 अगस्त, 2024 को BSE पर 28 लाख से ज्यादा शेयरों का आदान-प्रदान हुआ।
रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड के शेयर का 52 वीक हाई 42.44 रुपए है, जबकि 52 वीक लो 8.37 रुपए है।
पिछले महीने कंपनी अपने शेयर होल्डर्स को बोनस देने का ऐलान किया था। जिसकी एक्स ट्रेड डेट 5 जुलाई और रिकॉर्ड डेट 6 जुलाई थी। शेयरधारकों को 1 पर तीन शेयर फ्री का फायदा है।
रेमेडियम लाइफकेयर का RE Ratio लो है। शेयर में लंबे दौर के बाद फिर बढ़त दिख रही है। शॉर्ट टर्म में शेयर ने निवेशकों को निराश किया है, वहीं, लॉन्ग टर्म में इसका प्रदर्शन दमदार रहा है
पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को इस शेयर ने 5,000 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड की स्थापना 1988 में हुई थी। कंपनी दवा सामग्री खरीदने-बेचती है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।