Hindi

10 Rs का शेयर बना सकता है करोड़पति, दे चुका है 5000% का रिटर्न

Hindi

फार्मास्युटिकल स्टॉक में अपर सर्किट

फार्मास्युटिकल कंपनी रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड के स्टॉक (Remedium Lifecare Share) में शुक्रवार, 23 अगस्त को लगातार चौथे दिन अपर सर्किट लगा, जिससे शेयर में तेजी आई है।

Image credits: Getty
Hindi

Remedium Lifecare Share

शुक्रवार को शेयर में अपर सर्किट लगने के बाद 5% की तेजी बढ़त आई, जिससे शेयर 10.69 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। सुबह स्टॉक 10.58 रुपए के भाव खुला था और 10.69 रुपए पर पहुंच गया।

Image credits: Freepik
Hindi

Remedium Lifecare Share Price

शुक्रवार को शेयर तेजी के बाद 2.5% से ज्यादा की गिरावट के बाद 9.69 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। आगे भी इस शेयर में तेजी की उम्मीद है।

Image credits: Freepik
Hindi

रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड में तेजी क्यों

रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड की कीमतों में तेजी के साथ इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। 20 अगस्त, 2024 को BSE पर 28 लाख से ज्यादा शेयरों का आदान-प्रदान हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

Remedium Lifecare शेयर का 52 वीक हाई

रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड के शेयर का 52 वीक हाई 42.44 रुपए है, जबकि 52 वीक लो 8.37 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

Remedium Lifecare Bonus Share

पिछले महीने कंपनी अपने शेयर होल्डर्स को बोनस देने का ऐलान किया था। जिसकी एक्स ट्रेड डेट 5 जुलाई और रिकॉर्ड डेट 6 जुलाई थी। शेयरधारकों को 1 पर तीन शेयर फ्री का फायदा है।

Image credits: Freepik
Hindi

रेमेडियम लाइफकेयर शेयर का पीई रेश्यो

रेमेडियम लाइफकेयर का RE Ratio लो है। शेयर में लंबे दौर के बाद फिर बढ़त दिख रही है। शॉर्ट टर्म में शेयर ने निवेशकों को निराश किया है, वहीं, लॉन्ग टर्म में इसका प्रदर्शन दमदार रहा है

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

रेमेडियम लाइफकेयर शेयर का रिटर्न

पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को इस शेयर ने 5,000 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड की स्थापना 1988 में हुई थी। कंपनी दवा सामग्री खरीदने-बेचती है।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@abdulmoizjaangda