ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 715 रुपए दिया है। अभी शेयर 686.10 रुपए पर है।
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि हिंडाल्को के 600kt बे मिनेट (H2CY26 तक, कॉपर इनर ग्रूव्ड ट्यूब्स CY24 के अंत तक और एल्युमीनियम डाउनस्ट्रीम परियोजनाएं FY25-26 तक विस्तार होंगे।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने सरकारी स्टॉक कोल इंडिया में पैसा लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 575 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 529.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
कोल इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 25 में बिजली क्षेत्र को सालाना 50 मीट्रिक टन कोयले की सप्लाई बढ़ाने का लक्ष्य बनाया है। कंपनी स्टैंडर्ड क्वालिटी के कोयले की सप्लाई भी शुरू कर चुकी है।
एक्सपर्ट्स ने अपोलो ट्यूब्स के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,650 रुपए प्रति शेयर दिया है। गुरुवार को बाजार बंद होने पर यह स्टॉक 1,419 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
एक्सिस सिक्योरिटीज जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर पर भी बुलिश है। बाय रेटिंग के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 260 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 221.51 रुपए पर है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।