Hindi

अमीर बना सकते हैं 4 STOCKS, एक्सपर्ट्स ने दी BUY की सलाह

Hindi

1. Hindalco Share Target Price

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 715 रुपए दिया है। अभी शेयर 686.10 रुपए पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

हिंडाल्को शेयर क्यों खरीदें

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि हिंडाल्को के 600kt बे मिनेट (H2CY26 तक, कॉपर इनर ग्रूव्ड ट्यूब्स CY24 के अंत तक और एल्युमीनियम डाउनस्ट्रीम परियोजनाएं FY25-26 तक विस्तार होंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Coal India Share Target Price

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने सरकारी स्टॉक कोल इंडिया में पैसा लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 575 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 529.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Facebook
Hindi

कोल इंडिया शेयर क्यों खरीदें

कोल इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 25 में बिजली क्षेत्र को सालाना 50 मीट्रिक टन कोयले की सप्लाई बढ़ाने का लक्ष्य बनाया है। कंपनी स्टैंडर्ड क्वालिटी के कोयले की सप्लाई भी शुरू कर चुकी है।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

3. Apollo Tubes Share Target Price

एक्सपर्ट्स ने अपोलो ट्यूब्स के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,650 रुपए प्रति शेयर दिया है। गुरुवार को बाजार बंद होने पर यह स्टॉक 1,419 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Pexels
Hindi

4. JTL Industries Share Target Price

एक्सिस सिक्योरिटीज जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर पर भी बुलिश है। बाय रेटिंग के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 260 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 221.51 रुपए पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@maxxasatori

5 Penny Stocks...शुक्रवार को मचा सकते हैं धमाल, ₹70 से कम दाम

400 Cr का निवेश करेगी टूथपेस्ट बेचने वाली कंपनी, शेयर बने रिटर्न मशीन!

पीएम किसान योजना में अब तक नहीं कराया रजिस्ट्रेशन, जानें फुल प्रॉसेस

22 Aug: रॉकेट बना IREDA का शेयर, इन 10 Stock ने भरी निवेशकों की जेब