ओके प्ले इंडिया के शेयर में गुरुवार को 20% का उछाल आया। मार्केट बंद होने पर शेयर 14.95 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस शेयर में बायर्स की दिलचस्पी है, जो शुक्रवार को तेजी ला सकती है।
गुरुवार को जेट फ्राइट लॉजिस्टिक के शेयर में तेजी रही। यह स्टॉक 20% बढ़कर 17.11 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में अभी भी बायर्स बने हैं, जिससे शुक्रवार को तेजी दिख सकती है।
इनोवेसिंथ इन्वेस्टमेंट का स्टॉक भी 22 अगस्त को 20% की तेजी के साथ 34.56 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। आज इसमें बुलिश सेंटीमेंट्स देखने को मिले, जो शुक्रवार को जारी रह सकता है।
गुरुवार को ग्रेविस होस्प के शेयर में 16% की तेजी आई। शेयर 57.90 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में अभी भी बायर्स बने हैं। शुक्रवार को भी ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक उछल सकता है।
नर्मदा जेम्स के शेयर भी गुरुवार को 20 फीसदी की बढ़त बनाकर 68.14 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में अपट्रेड बना हुआ है, जो शुक्रवार को जारी रह सकता है।
22 अगस्त को सेंसेक्स 147 अंकों की तेजी के साथ 81,053 और निफ्टी 41 अंक बढ़कर 24,811 के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स में टॉप लूजर टाटा मोटर्स रहा।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।