ओके प्ले इंडिया के शेयर में गुरुवार को 20% का उछाल आया। मार्केट बंद होने पर शेयर 14.95 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस शेयर में बायर्स की दिलचस्पी है, जो शुक्रवार को तेजी ला सकती है।
Image credits: Freepik
Hindi
2. Jet Freight Logistic Share
गुरुवार को जेट फ्राइट लॉजिस्टिक के शेयर में तेजी रही। यह स्टॉक 20% बढ़कर 17.11 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में अभी भी बायर्स बने हैं, जिससे शुक्रवार को तेजी दिख सकती है।
Image credits: pexels
Hindi
3. Innovassynth Inv Share
इनोवेसिंथ इन्वेस्टमेंट का स्टॉक भी 22 अगस्त को 20% की तेजी के साथ 34.56 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। आज इसमें बुलिश सेंटीमेंट्स देखने को मिले, जो शुक्रवार को जारी रह सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
4. Graviss Hosp Share
गुरुवार को ग्रेविस होस्प के शेयर में 16% की तेजी आई। शेयर 57.90 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में अभी भी बायर्स बने हैं। शुक्रवार को भी ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक उछल सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
5. Narbada Gems Share
नर्मदा जेम्स के शेयर भी गुरुवार को 20 फीसदी की बढ़त बनाकर 68.14 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में अपट्रेड बना हुआ है, जो शुक्रवार को जारी रह सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
आज शेयर मार्केट का हाल
22 अगस्त को सेंसेक्स 147 अंकों की तेजी के साथ 81,053 और निफ्टी 41 अंक बढ़कर 24,811 के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स में टॉप लूजर टाटा मोटर्स रहा।
Image credits: iSTOCK
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।