शुक्रवार 23 अगस्त को अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Infrastructure Ltd का शेयर धड़ाम हो गया। सुबह 237.49 रुपए पर खुला शेयरर 243.64 रुपए पर पहुंचा और फिर नीचे गिर गया।
सेबी के बैन लगाते ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर एकाएक 200 रुपए पर आ गया। दोपहर 3 बजे यह शेयर 9.63 प्रतिशत गिरावट के साथ 213.00 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
SEBI ने अनिल अंबानी और रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों समेत 24 लोगों पर शेयर मार्केट और बॉन्ड्स, म्युचूअल फंड्स, करेंसी में शामिल होने पर 5 साल के लिए बैन लगाया है।
SEBI ने अनिल अंबानी पर बैन के साथ 25 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। किसी भी रजिस्टर्ड मध्यस्थ में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के तौर पर भी शामिल नहीं हो पाएंगे।
222 पेज के आदेश में सेबी ने बताया कि अनिल अंबानी ने RHFL के बड़े अधिकारियों की मदद से पैसा निकालने धोखाधड़ी का प्लान बनाया। अपनी से जुड़ी संस्थाओं को लोन के तौर पर दिखाया।
सेबी ने बताया कि RHFL बोर्ड में इस तरह की लोन देने को रोकने के लिए निर्देश दिए गए थे। कॉर्पोरेट लोन की नियमित समीक्षा हुई थी लेकिन इसे नहीं रोका गया और नियमों की अनदेखी की गई।
सेबी ने कहा कि धोखाधड़ी करने के लिए एडीए समूह का अध्यक्ष रहते अपने पद और RHFL की होल्डिंग कंपनी में अपने पद का गलत इस्तेमाल किया, जिससे पता चलता है कि उनका मकसद कुछ और था।