Hindi

Share Market : एकाएक क्रैश हुआ 8000 करोड़ की कंपनी का शेयर, जानें कारण

Hindi

अनिल अंबानी की कंपनी का शेयर धड़ाम

शुक्रवार 23 अगस्त को अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Infrastructure Ltd का शेयर धड़ाम हो गया। सुबह 237.49 रुपए पर खुला शेयरर 243.64 रुपए पर पहुंचा और फिर नीचे गिर गया।

Image credits: Getty
Hindi

Reliance Infrastructure Ltd Share Price

सेबी के बैन लगाते ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर एकाएक 200 रुपए पर आ गया। दोपहर 3 बजे यह शेयर 9.63 प्रतिशत गिरावट के साथ 213.00 रुपए पर कारोबार कर रहा था।

Image credits: Freepik
Hindi

शेयर मार्केट से बैन हुए अनिल अंबानी

SEBI ने अनिल अंबानी और रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों समेत 24 लोगों पर शेयर मार्केट और बॉन्ड्स, म्युचूअल फंड्स, करेंसी में शामिल होने पर 5 साल के लिए बैन लगाया है।

Image credits: Our own
Hindi

सेबी ने अनिल अंबानी पर लगाया जुर्माना

SEBI ने अनिल अंबानी पर बैन के साथ 25 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। किसी भी रजिस्टर्ड मध्यस्थ में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के तौर पर भी शामिल नहीं हो पाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

SEBI ने अनिल अंबानी पर क्यों लगाया बैन

222 पेज के आदेश में सेबी ने बताया कि अनिल अंबानी ने RHFL के बड़े अधिकारियों की मदद से पैसा निकालने धोखाधड़ी का प्लान बनाया। अपनी से जुड़ी संस्थाओं को लोन के तौर पर दिखाया।

Image credits: Getty
Hindi

अनिल अंबानी ने की नियमों की अनदेखी

सेबी ने बताया कि RHFL बोर्ड में इस तरह की लोन देने को रोकने के लिए निर्देश दिए गए थे। कॉर्पोरेट लोन की नियमित समीक्षा हुई थी लेकिन इसे नहीं रोका गया और नियमों की अनदेखी की गई।

Image credits: Our own
Hindi

अनिल अंबानी ने पद का गलत दुरुपयोग किया-सेबी

सेबी ने कहा कि धोखाधड़ी करने के लिए एडीए समूह का अध्यक्ष रहते अपने पद और RHFL की होल्डिंग कंपनी में अपने पद का गलत इस्तेमाल किया, जिससे पता चलता है कि उनका मकसद कुछ और था।

Image Credits: Freepik