हर सेकेंड कितना कमाते हैं एलन मस्क, जानें कहां से होती है कमाई
Business News Feb 16 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
एलन मस्क हर दिन कितना कमाते हैं
रिपोर्ट के मुताबिक, अरबपति एलन मस्क हर हफ्ते 6,94,20,960 डॉलर, हर दिन 99,17,280 डॉलर, हर घंटे 4,13,220 डॉलर और हर मिनट करीब 6887 डॉलर कमाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
एलन मस्क हर सेकेंड कितना कमाते हैं
फिनबोल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की कुल कमाई पर गौर करें तो हर सेंकेंड उनकी अनुमानित कमाई करीब 114.80 डॉलर यानी 9,529 रुपए है।
Image credits: Getty
Hindi
करोड़ों भारतीयों की सालाना कमाई से ज्यादा
भारतीय रुपए में एलन मस्क हर मिनट 5,71,659 रुपए कमाई करते हैं। यह भारत के करोड़ों सैलरीड पर्सन के सालाना पैकेज से भी काफी ज्यादा है।
Image credits: Getty
Hindi
कई GDP से ज्यादा है Elon Musk की इनकम
फिनबोल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2024 तक एलन मस्क की नेटवर्थ 198.9 बिलियन डॉलर है, जो फोर्ब्स रियलटाइम बिलेनियर लिस्ट से लिया गया है। दुनिया के कई देशों की इतनी GDP नहीं है।
Image credits: Getty
Hindi
कहां से होती है एलन मस्क की कमाई
मस्क की कमाई कई कंपनियों में उनके शेयरों से होती है। टेस्ला में 20.5%, स्टारलिंक में 54%, स्पेसएक्स में 42%, X में 74%, द बोरिंग में 90%, XAI में 25% न्यूरालिंक में 50% हैं।
Image credits: Getty
Hindi
बर्नाड अरनॉल्ट की कुल संपत्ति
एलन मस्क को ग्लोबल लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट से मुकाबला करना पड़ता है।फरवरी मध्य तक बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति दुनिया में सबसे ज्यादा 219.1 बिलियन डॉलर थी।
Image credits: Wikipedia
Hindi
जेफ बेजोस की कुल कमाई
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) भी कमाई के मामले में काफी आगे हैं। उनकी कुल संपत्ति 192.5 अरब डॉलर है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
मार्क जुकरबर्क की नेटवर्थ
मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) भी कमाई में काफी आगे हैं। उनकी कुछ संपत्ति 166.6 अरब डॉलर है।