Hindi

मार्च में शनिवार को क्यों खुलेगा शेयर बाजार, जानिए पूरा प्लान

Hindi

2 मार्च शनिवार को क्यों खुलेगा शेयर मार्केट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 2 मार्च शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित करने जा रहा है। जिसमें ट्रेडिंग को इंट्राडे डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच कर ट्रेडिंग को मजबूत किया जाएगा।

Image credits: Pexels
Hindi

क्या है NSE का सर्कुलेशन

NSE ने सर्कुलर जारी कर बताया, 2 मार्च को इक्विटी,इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित होगा

Image credits: Getty
Hindi

कितने सेशन में खुलेगा स्टॉक मार्केट

दो फेज में सेशन आयोजित किया जाएगा। पहला फेज सुबह 9:15 बजे शुरू होकर 45 मिनट तक चलेगा। वहीं, दूसरा लाइव ट्रेडिंग सेशन सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा।

Image credits: freepik
Hindi

क्या फ्यूचर-ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकेंगे

2 मार्च शनिवार को पूरे दिन के लिए शेयर मार्केट नहीं खुलेगा। इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में 5 परसेंट का फ्लक्चुएशन देखने को मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पहले भी आ चुका है सर्कुलर

NSE ने इसे लेकर पहले भी सर्कुलर जारी किया था। इसमें 20 जनवरी के ट्रेडिंग सेशन को लेकर बताया गया था कि सुबह 9 बजे से 9.08 तक प्री ओपन सेशन होगा। मार्केट 10 बजे बंद होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

20 जनवरी का दूसरा सेशन कब हुआ था

तब बताया गया था कि दूसरा विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन डीआर साइट पर होगा। दूसरे विशेष लाइव सेशन में प्री ओपन सेशन सुबह 11.15 बजे से शुरू हुआ था, जो 11.30 पर बंद हुआ था।

Image credits: Freepik

212 परसेंट चढ़ा फूड डिलीवरी कंपनी का शेयर, 1 साल में तीन गुना रिटर्न

Mutual Fund : इनमें से एक भी NFO में निवेश तो समझो हो जाएगी चांदी !

क्या टैक्स में कट जाती है आधी सैलरी, अपने बैंक अकाउंट्स से करें सेव

इलेक्टोरल बॉन्ड से राजनीतिक पार्टियां ही नहीं आपकी भी लॉटरी,जानिए कैसे