नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 2 मार्च शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित करने जा रहा है। जिसमें ट्रेडिंग को इंट्राडे डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच कर ट्रेडिंग को मजबूत किया जाएगा।
NSE ने सर्कुलर जारी कर बताया, 2 मार्च को इक्विटी,इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित होगा
दो फेज में सेशन आयोजित किया जाएगा। पहला फेज सुबह 9:15 बजे शुरू होकर 45 मिनट तक चलेगा। वहीं, दूसरा लाइव ट्रेडिंग सेशन सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा।
2 मार्च शनिवार को पूरे दिन के लिए शेयर मार्केट नहीं खुलेगा। इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में 5 परसेंट का फ्लक्चुएशन देखने को मिल सकता है।
NSE ने इसे लेकर पहले भी सर्कुलर जारी किया था। इसमें 20 जनवरी के ट्रेडिंग सेशन को लेकर बताया गया था कि सुबह 9 बजे से 9.08 तक प्री ओपन सेशन होगा। मार्केट 10 बजे बंद होगा।
तब बताया गया था कि दूसरा विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन डीआर साइट पर होगा। दूसरे विशेष लाइव सेशन में प्री ओपन सेशन सुबह 11.15 बजे से शुरू हुआ था, जो 11.30 पर बंद हुआ था।