Hindi

212 परसेंट चढ़ा फूड डिलीवरी कंपनी का शेयर, 1 साल में तीन गुना रिटर्न

Hindi

Zomato के शेयर में उछाल

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयर में गुरुवार को 3 परसेंट की तेजी देखी गई है। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने कारोबारी साल 2023 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे।

Image credits: freepik
Hindi

1 साल में तीन गुना रिटर्न

पिछले 12 महीनों में देखे तो जोमैटो शेयर में 212 परसेंट की तेजी आई है। इस स्टॉक ने एक साल में ही अपने निवेशकों के पैसे को तीन गुना कर दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

जोमैटो शेयर को लेकर क्या है अनुमान

पिछले हफ्ते तीसरी तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद HSBC, Jefferies और Bernstein ने जोमैटो के शेयर की टारगेट प्राइस बढ़ा दी थी। उनका अनुमान है कि यह शेयर अभी ग्रोथ करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

Zomato शेयर की टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जोमैटो को लेकर अनुमान लगाया है कि फूड डिलवरी कंपनी के शेयर 227 के स्‍तर को छू सकता है। 14 फरवरी 2024 की क्लोजिंग भाव के हिसाब से टारगेट प्राइस 46% ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रोकरेज फर्म का क्या कहना है

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्‍टैनली ने भी जोमैटो शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 150 रुपए तय किया है। HSBC ने इसे बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 163 रुपए तय किया है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या 205 रुपए तक जाएगा जोमैटो का शेयर

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को लेकर जैफरीज ने भी अच्छा अनुमान जताया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जोमैटे का शेयर 205 रुपए तक जा सकता है।

Image credits: our own
Hindi

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: freepik