दुबई में जल्द ही भारत मार्ट खुलने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी और यूएई प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने दुबई में 'भारत मार्ट' की आधारशिला रखी है।
भारत मार्ट एक वेयहाउसिंग सुविधा है जो भारतीय एमएसएमई कंपिनयों को दी जाएगी। इससे एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा और लाखों लोगों को लाभ भी होगा।
भारत मार्ट का उद्देश यूएई में भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देना है। भारत मार्ट में खुदरा शोरूम,गोदाम, कार्यालय के साथ कई सुविधाएं रहेंगी।
दुबई में भारत मार्ट खुल जाने से आने वाले समय में चीन के ड्रैगन मार्ट को कारोबार में कड़ी चुनौती मिलेगी। ड्रैगन मार्ट की तरह ही भारत मार्ट में भी सभी उत्पाद मिलेंगे।
उम्मीद जताई जा रही है कि भारत मार्ट 2025 तक शुरू हो जाएगा। यूएई के बाजार में भी भारत की चमक बिखरेगी। इसके लिए काम शुरू हो गया है।