14 दिन में अर्श से फर्श पर पहुंचा Paytm, इतना हुआ नुकसान
Business News Feb 14 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Social media
Hindi
Paytm पर एक्शन
पिछले महीने की आखिरी तारीख 31 जनवरी को रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंटबैंक पर एक्शन लिया। इसके बाद से ही कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट जारी है।
Image credits: Social media
Hindi
पेटीएम के बुरे दिन
रिजर्व बैंक ने पेटीएम पर कार्रवाई करते हुए पेटीएम पेमेंटस् बैंक की सर्विसेज को इसी महीने 29 फरवरी से बैन करने का आदेश दिया। जिसके बाद से पेटीएम के कारोबार में गिरावट आने लगी।
Image credits: Social media
Hindi
पहले ही दिन पेटीएम शेयर धड़ाम
RBI के एक्शन के अगले ही दिन 1 फरवरी को पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्यूनिकेशन के शेयर धड़ाम हो गए। 20 परसेंट का लोअर सर्किट लगा।
Image credits: Social media
Hindi
पेटीएम का मार्कट कैप गिरा
1 फरवरी को पेटीएम के शेयर में 20% की गिरावट हुई और इसका भाव 609 रुपए पर आ गया। कंपनी को 9646.31 करोड़ का नुकसान हुआ और मार्केट कैप 38,663.69 करोड़ पर आ गया।
Image credits: Social media
Hindi
अगले दो दिन भी शेयरों में गिरावट जारी
पेटीएम के शेयर में 2 फरवरी को 20 परसेंट और 3 फरवरी को 10 परसेंट का डाउनफाल आया। इसके बाद शेयर थोड़ा-बहुत संभला लेकिन अब फिर से गिरावट जारी है।
Image credits: freepik
Hindi
आज पेटीएम के शेयर में बड़ी गिरावट
14 फरवरी को वैलेंटाइन वाले दिन शेयर मार्केट खुलते ही पेटीएम के शेयर में 9 परसेंट की गिरावट के साथ ऑल टाइम लो 342.15 रुपए पर आ गए हैं।
Image credits: Wikipedia
Hindi
पेटीएम को अब तक कितना नुकसान
बुधवार को गिरावट के बाद पेटीएम का मार्केट कैप 21,820 करोड़ पर आ गया है। इस तरह 14 दिन में पेटीएम को 26,490 करोड़ का नुकसान हुआ है।