जानें क्या है 'जीवन कार्ड', जो बनेगा UAE का UPI, कितना होगा फायदा
Business News Feb 14 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:X twitter
Hindi
UAE में UPI
पीएम मोदी ने अबू धाबी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए डिजिटल इंडिया की तारीफ की। उन्होंने यूएई के प्रेसीडेंट नाहयान के साथ UPI RuPay कार्ड सर्विस लॉन्च की।
Image credits: Freepik
Hindi
UAE में चलेगा जीवन कार्ड
पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया का लाभ UAE में बसे सभी लोगों के लिए भी होने जा रहा है। जल्द ही यहां भी यूपीआई सर्विस शुरू होगी, जिसका नाम 'जीवन कार्ड' है।
Image credits: Freepik
Hindi
क्या है जीवन कार्ड
पीएम मोदी ने यूएई में शुरू होने वाली यूपीआई सर्विस का नाम 'जीवन कार्ड' बताया। इससे UAE और भारत के अकाउंट के बीच बिना किसी रुकावट पेमेंट हो पाएगी।
Image credits: Freepik
Hindi
जीवन कार्ड का सबसे बड़ा लाभ क्या होगा
PM मोदी ने कहा, 'UAE के साथ रुपे कार्ड को शेयर किया है। इससे UAE को डोमेस्टिक कार्ड सिस्टम बनाने में मदद मिली है। जीवन कार्ड से आप भारत में अपने परिवार को आसानी से पैसे भेज पाएंगे'
Image credits: Social media
Hindi
UAE के साथ द्विपक्षीय निवेश समझौता
PM मोदी ने UAE प्रेसीडेंट नाहयान से बातचीत में बताया, 'हम द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। ये G20 देशों के लिए बड़ी बात है कि भारत-यूएई महत्वपूर्ण दिशा में बढ़ रहे।
Image credits: Social media
Hindi
UPI को लेकर पिछले साल बनी थी बात
पिछले साल जुलाई 2023 में ही यूएई लिंकेज के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म (IIP) के साथ भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लेकर दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था।
Image credits: Freepik
Hindi
किन-किन देशों तक पहुंचा UPI
सोमवार को श्रीलंका और मॉरीशस में भी UPI सर्विस शुरू की गई। अब UAE में भी इसकी शुरुआत हो चुकी है। इन तीनों देशों के अलावा भारत का यूपीआई फ्रांस, सिंगापुर, भूटान और नेपाल में है।