पिछले कुछ साल से हमारा पड़ोसी पाकिस्तान कंगाली के दौर से गुजर रहा है। वहां की सरकारों ने इतना कर्ज ले लिया है कि अब उसका ब्याज भी नहीं चुका पा रहे हैं।
वैसे, क्या आप जानते हैं कि हर एक पाकिस्तानी पर इस समय कितना कर्ज है? स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के मुताबिक, देश पर कुल 81.2 ट्रिलियन रुपये का कर्ज और देनदारी है।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक, पिछले एक साल में पाकिस्तान के कर्ज में 17.4 ट्रिलियन रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं, पाकिस्तान के कर्ज में पिछले एक साल में 27% का इजाफा हुआ है।
पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक के मुताबिक, दिसंबर 2022 से देश पर हर दिन औसतन 48 अरब रुपये का कर्ज बढ़ता चला गया। पाकिस्तान पर चढ़ा ये कर्ज आने वाली सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है।
पाकिस्तान की कुल आबादी करीब 22 करोड़ है। इस लिहाज से हर एक पाकिस्तानी पर करीब 2,71,624 रुपये का कर्ज है।
पिछले एक साल के दौरान पाकिस्तान के हर एक नागरिक पर करीब 54,500 रुपये का कर्ज बढ़ गया है।
पाकिस्तान ने पिछले साल 6 महीने में सिर्फ कर्ज के ब्याज के तौर पर 4.4 ट्रिलियन रुपये चुकाए हैं। यानी पाकिस्तान खुद पर चढ़े कर्ज का ब्याज भी नहीं चुका पा रहा है।
वहीं, IMF के कर्ज की बात करें तो पाकिस्तान पर आईएमएफ का कर्ज फिलहाल 2.14 ट्रिलियन डॉलर है। आनेवाले समय में ये कर्ज और बढ़ सकता है, क्योंकि पाकिस्तान ने बेलआउट पैकेज की मांग की है।