Business News

400 के नीचे फिसला Paytm का शेयर, इसी बीच Stock के लिए एक और बुरी खबर

Image credits: Social media

Paytm के शेयर में 7 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट

Paytm के शेयर में लगातार गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार 13 फरवरी को शेयर में 7 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट है।

Image credits: freepik

391 रुपए पर ट्रेड कर रहा Paytm का Stock

पेटीएम का शेयर 30 रुपए से ज्यादा कि गिरावट के साथ 391 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। क्या पेटीएम के शेयर में इन्वेस्ट का ये सही वक्त है।

Image credits: freepik

Paytm के शेयर में अभी और आ सकती है गिरावट

400 के नीचे आने के बाद एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसमें अभी और गिरावट आ सकती है। ब्रोकिंग फर्म मैक्वायरी ने Paytm के शेयरों के 300 रुपए के भी नीचे जाने की आशंका जताई है।

Image credits: freepik

ब्रोकिंग फर्म मैक्वायरी ने Paytm की रेटिंग डाउनग्रेड की

विदेशी ब्रोकिंग फर्म मैक्वायरी ने Paytm की रेटिंग को डाउनग्रेड करते हुए अंडरपरफॉर्म कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को भी घटा दिया है।

Image credits: freepik

मैक्वायरी ने Paytm का टारगेट प्राइस घटाकर 275 रुपए किया

मैक्वायरी ने Paytm का टारगेट प्राइस 650 रुपए से घटाते हुए 275 रुपए कर दिया है। यानी पेटीएम का शेयर अभी 300 रुपए के नीचे भी जा सकता है।

Image credits: freepik

इश्यू प्राइस से 87% नीचे जा सकता है Paytm

ब्रोकिंग फर्म मैक्वायरी के मुताबिक, पेटीएम के शेयर IPO निवेशकों को 2150 रुपए के भाव पर जारी हुए थे। ऐसे में ये अपने इश्यू प्राइस से 87% तक नीचे जा सकता है।

Image credits: freepik

RBI ने 31 जनवरी को Paytm Payments Bank पर लगाया बैन

RBI ने 31 जनवरी को Paytm Payments Bank पर बैन लगा दिया है। इसके तहत 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक में न तो नए डिपॉजिट होंगे और न ही ट्रांजेक्शन हो सकेगा।

Image credits: freepik

नियमों का उल्लंघन करने की वजह से Paytm पर हुआ एक्शन

RBI ने नियमों का उल्लंघन करने की वजह से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्शन लिया है। पेटीएम में एक PAN कार्ड पर 1000 से ज्यादा लोगों के अकाउंट खोले गए थे।

Image credits: freepik

जानें कितना रह गया पेटीएम का मार्केट कैप

Paytm Payments Bank के शेयरों में गिरावट की वजह से इसका मार्केट कैप भी काफी नीचे आ गया है। फिलहाल पेटीएम का मार्केट कैप 24,808 करोड़ रुपए रह गया है।

Image credits: freepik