Paytm के शेयर में लगातार गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार 13 फरवरी को शेयर में 7 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट है।
पेटीएम का शेयर 30 रुपए से ज्यादा कि गिरावट के साथ 391 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। क्या पेटीएम के शेयर में इन्वेस्ट का ये सही वक्त है।
400 के नीचे आने के बाद एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसमें अभी और गिरावट आ सकती है। ब्रोकिंग फर्म मैक्वायरी ने Paytm के शेयरों के 300 रुपए के भी नीचे जाने की आशंका जताई है।
विदेशी ब्रोकिंग फर्म मैक्वायरी ने Paytm की रेटिंग को डाउनग्रेड करते हुए अंडरपरफॉर्म कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को भी घटा दिया है।
मैक्वायरी ने Paytm का टारगेट प्राइस 650 रुपए से घटाते हुए 275 रुपए कर दिया है। यानी पेटीएम का शेयर अभी 300 रुपए के नीचे भी जा सकता है।
ब्रोकिंग फर्म मैक्वायरी के मुताबिक, पेटीएम के शेयर IPO निवेशकों को 2150 रुपए के भाव पर जारी हुए थे। ऐसे में ये अपने इश्यू प्राइस से 87% तक नीचे जा सकता है।
RBI ने 31 जनवरी को Paytm Payments Bank पर बैन लगा दिया है। इसके तहत 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक में न तो नए डिपॉजिट होंगे और न ही ट्रांजेक्शन हो सकेगा।
RBI ने नियमों का उल्लंघन करने की वजह से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्शन लिया है। पेटीएम में एक PAN कार्ड पर 1000 से ज्यादा लोगों के अकाउंट खोले गए थे।
Paytm Payments Bank के शेयरों में गिरावट की वजह से इसका मार्केट कैप भी काफी नीचे आ गया है। फिलहाल पेटीएम का मार्केट कैप 24,808 करोड़ रुपए रह गया है।