5 स्टेप में जानें श्रीलंका-मॉरीशस में कैसे यूज करें UPI, आसान है तरीका
Business News Feb 12 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
स्टेप-1
UPI ऐप ओपन करें और होम स्क्रीन पर जाएं। प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें और पेमेंट सेटिंग सेक्शन में UPI इंटरनेशनल सेलेक्ट करें।
Image credits: Social media
Hindi
स्टेप-2
आप जिस बैंक अकाउंट का इस्तेमाल इंटरनेशनल UPI पेमेंट के लिए करना चाहते हैं, उसे एक्टिव करें।
Image credits: Freepik
Hindi
स्टेप-3
एक्टिवेशन कंप्लीट होने के लिए अपना UPI पिन डालें। इंटरनेशनल पेमेंट एक्टिव करने के बाद किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करें।
Image credits: Freepik
Hindi
स्टेप-4
अब जितना पेमेंट करना है, उतना अमाउंट डालें, आपको पेयेबल अमाउंट लोकल करेंसी और भारतीय रुपए दोनों में नजर आएगी।
Image credits: Freepik
Hindi
स्टेप-5
अब 'पेमेंट करें' ऑफ्शन पर टैप करें। पेमेंट कंप्लीट करने के लिए अपना UPI पिन डालें। अब आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा।
Image credits: Freepik
Hindi
श्रीलंका-मॉरीशस में UPI कैसे काम करेगा
विदेश में UPI पेमेंट करने के लिए, अपने बैंक अकाउंट को UPI-इनेबल्ड मोबाइल एप्लिकेशन के साथ रजिस्टर्ड करें। जब बैंक अकाउंट लिंक हो जाए तो मांगी गई डिटेल्स भरकर इसे यूज कर सकते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
श्रीलंका-मॉरीशस में यूपीआई का किसे फायदा
श्रीलंका और मॉरीशस जाने वाले भारतीय नागरिक इस सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे भारत आने वाले दोनों देशों के पर्यटकों को भी काफी फायदा होगा।