प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) सबसे सस्ते बीमा पॉलिसी में से एक है। इसकी सालाना प्रीमियम 436 रुपए, मंथली करीब 36 रुपए और हर दिन का चार रुपए से भी कम है।
इस योजना का मकसद बेहद कम कीमत में लाइफ इंश्योरेंस कवरेज लोगों तक पहुंचाना है। इसमें बीमाधारक की मौत होने की स्थिति में उसकी फैमिली को 2 लाख रुपए तक आर्थिक मदद मिलती है।
इस पॉलिसी को लेने की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 55 साल होनी चाहिए। स्कीम 1 जून-31 मई आधार पर चलती है। इसके लिए बैंक अकाउंट होना चाहिए।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 1 साल वाली लाइफ इंश्योरेंस कवरेज के साथ है। इसे हर साल रिन्यू कराना पड़ता है। इसमें किसी भी कारण से मृत्यु होने पर लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलती है
इस पॉलिसी को लेने के लिए किसी तरह का मेडिकल टेस्ट नहीं करवाना पड़ता है। बीमा पॉलिसी में कुछ खास बीमारियों का जिक्र रहता है, जिसको लेकर बताना पड़ता है कि आपको वे बीमारियां नहीं हैं
इस पॉलिसी का साल 1 जून से 31 मई तक होता है। इसका सालाना प्रीमियम 436 रुपए है। अगर आप साल के बीच में इससे जुड़ते हैं तो प्रीमियम अमाउंट आवेदन तारीख से तय होता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में ऑटो रिन्यूवल सुविधा होती है। मतलब आपके खाते से बीमा अवधि समाप्त होने के बाद अगले साल का प्रीमियम कट सकता है। इसके लिए ऑफ्शन चुनना पड़ता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के कवर का फायदा पॉलिसी लेने के 45 दिन बाद ही मिलता है। हालांकि, किसी हादसे में अगर मौत होती है तो 45 दिन की शर्त मान्य नहीं होगी।