Hindi

सबसे सस्ता बीमा : हर दिन 4 रु. से कम खर्च, भूल जाइए फैमिली की टेंशन !

Hindi

सबसे सस्ता बीमा

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) सबसे सस्ते बीमा पॉलिसी में से एक है। इसकी सालाना प्रीमियम 436 रुपए, मंथली करीब 36 रुपए और हर दिन का चार रुपए से भी कम है।

Image credits: Freepik
Hindi

PMJJBY में कितना कवर मिलता है

इस योजना का मकसद बेहद कम कीमत में लाइफ इंश्योरेंस कवरेज लोगों तक पहुंचाना है। इसमें बीमाधारक की मौत होने की स्थिति में उसकी फैमिली को 2 लाख रुपए तक आर्थिक मदद मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

PMJJBY की एलिजिबिलिटी क्या है

इस पॉलिसी को लेने की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 55 साल होनी चाहिए। स्कीम 1 जून-31 मई आधार पर चलती है। इसके लिए बैंक अकाउंट होना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

हर साल कराना होता है रिन्यू

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 1 साल वाली लाइफ इंश्योरेंस कवरेज के साथ है। इसे हर साल रिन्‍यू कराना पड़ता है। इसमें किसी भी कारण से मृत्यु होने पर लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलती है

Image credits: Getty
Hindi

कोई बीमारी है तो क्या ले सकते हैं PMJJBY

इस पॉलिसी को लेने के लिए किसी तरह का मेडिकल टेस्‍ट नहीं करवाना पड़ता है। बीमा पॉलिसी में कुछ खास बीमारियों का जिक्र रहता है, जिसको लेकर बताना पड़ता है कि आपको वे बीमारियां नहीं हैं

Image credits: Getty
Hindi

PMJJBY का प्रीमियम कैसे भरा जाता है

इस पॉलिसी का साल 1 जून से 31 मई तक होता है। इसका सालाना प्रीमि‍यम 436 रुपए है। अगर आप साल के बीच में इससे जुड़ते हैं तो प्रीमियम अमाउंट आवेदन तारीख से तय होता है।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे कटता है PMJJBY का प्रीमियम

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में ऑटो रिन्‍यूवल सुविधा होती है। मतलब आपके खाते से बीमा अवधि समाप्त होने के बाद अगले साल का प्रीमियम कट सकता है। इसके लिए ऑफ्शन चुनना पड़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

PMJJBY में कितने दिन बाद मिलता है बीमा

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के कवर का फायदा पॉलिसी लेने के 45 दिन बाद ही मिलता है। हालांकि, किसी हादसे में अगर मौत होती है तो 45 दिन की शर्त मान्य नहीं होगी।

Image Credits: Getty