एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी नॉन लिक्विड पार्टिसिपेटिंग सेविंग प्लान लाइफ इंश्योरेंस है। इसमें पॉलिसी होल्डर की डेथ पर सम एश्योर्ड एमाउंट भी मिलता है
एलआईसी जीवन लाभ ऐसा प्लान है जिसमें लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए प्रीमियम देना होगा। पॉलिसी पूरी होने पर मैच्योरिटी बेनेफिट मिलता है।
एलआईसी जीवन लाभ साल 2020 में शुरू की गई थी। इसमें कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है। अधिकतम राशि की लिमिट तय नहीं है।
इस पॉलिसी में पॉलिसी धारक के मृत्यु पर इंश्योरेंस कवर और जीवित रहने पर मेच्योरिटी पर सम एश्योर्ड अमाउंट मिलता है। इसके साथ ही इसमें निवेश पर पॉलिसी पर लोन भी ले सकते हैं।
जीवन लाभ प्लान आप 8 साल की उम्र से लेकर 59 साल की उम्र तक खरीद सकते हैं।
इस पॉलिसी में 16 साल, 21 साल और 25 साल के लिए ले सकते हैं। 59 साल में आप इसमें अधिकतम 16 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं। पॉलिसी की अधिकतम मैच्योरिटी सीमा 75 साल तक है।
प्रीमियम भुगतान मंथली,क्वार्टरली,छमाही या सालाना कर सकते हैं। रोज 253 रुपये या हर माह 7700 रुपये निवेश पर 1 साल में 92400 रुपये के इनवेस्टमेंट पर 25 साल बाद 54 लाख रुपये मिलेंगे।