LIC की इस स्कीम में करें 253 रुपये से इनवेस्ट, पाएं 54 लाख रिटर्न
Business News Feb 11 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
एलआईसी का जीवन लाभ प्लान
एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी नॉन लिक्विड पार्टिसिपेटिंग सेविंग प्लान लाइफ इंश्योरेंस है। इसमें पॉलिसी होल्डर की डेथ पर सम एश्योर्ड एमाउंट भी मिलता है
Image credits: social media
Hindi
लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए देना होगा प्रीमियम
एलआईसी जीवन लाभ ऐसा प्लान है जिसमें लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए प्रीमियम देना होगा। पॉलिसी पूरी होने पर मैच्योरिटी बेनेफिट मिलता है।
Image credits: social media
Hindi
एलआईसी जीवन लाभ साल 2020 में लॉन्च
एलआईसी जीवन लाभ साल 2020 में शुरू की गई थी। इसमें कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है। अधिकतम राशि की लिमिट तय नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
इंश्योरेंस कवर के साथ लोन भी
इस पॉलिसी में पॉलिसी धारक के मृत्यु पर इंश्योरेंस कवर और जीवित रहने पर मेच्योरिटी पर सम एश्योर्ड अमाउंट मिलता है। इसके साथ ही इसमें निवेश पर पॉलिसी पर लोन भी ले सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
8 साल से 59 साल तक के लिए पॉलिसी
जीवन लाभ प्लान आप 8 साल की उम्र से लेकर 59 साल की उम्र तक खरीद सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
16 साल, 21 साल और 25 साल के लिए पॉलिसी
इस पॉलिसी में 16 साल, 21 साल और 25 साल के लिए ले सकते हैं। 59 साल में आप इसमें अधिकतम 16 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं। पॉलिसी की अधिकतम मैच्योरिटी सीमा 75 साल तक है।
Image credits: social media
Hindi
तो 25 साल बाद मिलेंगे 54 लाख
प्रीमियम भुगतान मंथली,क्वार्टरली,छमाही या सालाना कर सकते हैं। रोज 253 रुपये या हर माह 7700 रुपये निवेश पर 1 साल में 92400 रुपये के इनवेस्टमेंट पर 25 साल बाद 54 लाख रुपये मिलेंगे।