Hindi

पाकिस्तान की इस बेटी ने दिया 123 करोड़ रुपये दान, जानें कौन हैं ये

Hindi

बिजनेसमैन शाहिद खान की बेटी हैं शन्ना

शन्ना खान पाकिस्तान के सबसे अमीर बिजनेस मैन शाहिद खान की बेटी हैं। अपने पिता की तरह ही वह भी दान-पुण्य में काफी विश्वास करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

यूनाइटेड मार्केटिंग कंपनी की को-ओनर भी हैं शन्ना

शन्ना खान यूनाइटेड मार्केटिंग कंपनी की कोओनर हैं और कई कंपनियों में भी उनके इनवेस्टमेंट हैं।

Image credits: social media
Hindi

जगुआर फाउंडेशन नाम की संस्था चलाती हैं शन्ना

शन्ना खान की सोशल वर्क में काफी रुचि है। वह जगुआर फाउंडेशन नाम की संस्था भी चलाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

हॉस्पिटल्स, एनिमल हेल्थ और ऑन्कोलॉजी प्रोग्राम के लिए किया डोनेशन

शन्ना खान ने हॉस्पिटल्स, एनिमल हेल्थ और ऑन्कोलॉजी प्रोग्राम के लिए 123 करोड़ रुपये डोनेशन दिया है।

Image credits: social media
Hindi

अमेरिका में जन्मी शन्ना खान

शन्ना खान का जन्न 1986 में अमेरिका में हुआ था और उनकी एजुकेशन भी वहीं पह हुई है।

Image credits: social media
Hindi

वुल्फ पॉइंट एडवाइजर्स कंपनी के एमडी से रचाई शादी

शन्ना की शादी वुल्फ पॉइंट एडवाइजर्स कंपनी के एमडी जस्टिन मैककेबे के साथ हुई है।

Image credits: social media

PF खाते में कब आएगा बढ़ा हुआ पैसा, जानें ब्याज से जुड़ा ताजा अपडेट

जानें किस देश को कितना पैसा देता है भारत, हर साल करता है मदद

सस्ता सोना खरीदकर पाएं डबल रिटर्न का फायदा, जानें कब और कहां से

PF Interest Rate: जानें अब पीएफ पर कितना मिलेगा ब्याज, कब तक आएगा पैसा