Hindi

सस्ता सोना खरीदकर पाएं डबल रिटर्न का फायदा, जानें कब और कहां से

Hindi

गोल्ड में निवेश

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड कुछ समय में निवेशकों की पसंद बनकर उभरा है। एसजीबी में निवेशकों को डबल रिटर्न का फायदा मिल रहा है। यही कारण इसमें निवेश भी तेजी से बढ़ रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

सस्ता सोना खरीदने का मौका

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2023-24 सीरिज-4 के सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 12 फरवरी सोमवार से होने जा रही है, जो पांच दिनों तक यानी 16 फरवरी तक ओपन रहेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

कब इश्यू होंगे गोल्ड बॉन्ड

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के लिए आपके पास 12 फरवरी से 16 फरवरी तक मौका रहेगा। इसके बाद 21 फरवरी 2024 को गोल्ड इश्यू किए जाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

एसजीबी की तीसरी किस्त कब आई थी

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरिज 2023-24 की तीसरी किस्त दिसंबर 2023 में आई थी। 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन खुला रहा। 28 दिसंबर 2023 को इसे इश्यू किया गया था।

Image credits: Freepik
Hindi

SGB पर कितना रिटर्न मिलता है

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर निवेशकों को डबल रिटर्न मिलता है। एसजीबी पर सालाना 2.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। साल में दो बार निवेशकों के खाते में यह पैसा क्रेडिट किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

गोल्ड बॉन्ड को शेयर मार्केट में ट्रेड कर सकते हैं

एसजीबी का दूसरा लाभ सोने की बढ़ती कीमतों के तौर पर होती है। इसे शेयर मार्केट पर ट्रेड भी कर सकते हैं। ऐसे में लिक्विडिटी की समस्या नहीं होती और जरूरत पड़ने पर कभी भी बेच सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एसजीबी की शुरुआत कब हुई थी

भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की शुरुआत 2015 में की थी। यह 8 साल में मैच्योर होता है। 5 साल की अवधि के बाद कभी भी रिडीम कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड कितना खरीद सकते हैं

एसजीबी की मैच्योरिटी पर निवेशकों को टैक्स के फायदे मिलते हैं। इसलिए लंबे समय के लिए यह निवेश का अच्छा विकल्प माना जाता है। इसे एक ग्राम के मल्टीपल में खरीद सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) कहां से खरीदें

किसी भी शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक, पोस्ट ऑफिस, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया या क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अलावा BSE और NSE पर एसजीबी को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Image Credits: Getty