फेसबुक ने नौकरी से निकाला, खड़ी कर दी 664 करोड़ की कंपनी, जानें कौन
Business News Feb 11 2024
Author: Nitesh Uchbagle Image Credits: Noah kagan
Hindi
फेसबुक ने नौकरी से निकाला
साल 2004 में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और बिजनेस से ग्रेजुएशन पूरा किया। 2005 में फेसबुक में प्रोडक्ट मैनेजर की नौकरी मिली। एक साल बाद कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाला।
Image credits: Social Media
Hindi
नूह कगन ने खड़ी की 664 करोड़ रुपए की कंपनी
41 साल के नूह ने अपने साथियों के साथ मिलकर 664 करोड़ रुपए की कंपनी खड़ी की। उनकी सालाना आय साढ़े 27 करोड़ रुपए है।
Image credits: Noah kagan
Hindi
कगन के जीवन में बेहद उतार-चढ़ाव
अमेरिका में रहने वाले कगन के माता-पिता इजराइल के है। उनके पिता सेल्समेन का काम करते थे। वहीं उनके सौतेले पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और मां नर्स थी। इनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए।
Image credits: Noah kagan
Hindi
कभी पेन-पेंसिल तो कभी पॉपकॉर्न बेचा
नूह गरीबी के चलते क्लासमेट्स को पेन-पेंसिल बेचा करते थे। साथ ही वीकेंड्स पर बेसबाल मैचों में पॉपकॉर्न बेचने का भी काम किया। बड़े होने के बाद कंप्यूटर कंसल्टेंसी का भी काम किया।
Image credits: Noah kagan
Hindi
2010 में शुरू की सॉफ्टवेयर वेबसाइट Appsummo.com
नूह कगन ने साल 2010 में डिस्काउंट सॉफ्टवेयर वेबसाइट Appsummo.com शुरू की।
Image credits: Social Media
Hindi
बीते साल कंपनी को 7 मिलियन डॉलर का मुनाफा
नूह कगन की कंपनी को बीते साल 7 मिलियन डॉलर का फायदा हुआ। और इनकी सैलरी 3.3 मिलियन डॉलर रही।