साल 2004 में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और बिजनेस से ग्रेजुएशन पूरा किया। 2005 में फेसबुक में प्रोडक्ट मैनेजर की नौकरी मिली। एक साल बाद कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाला।
41 साल के नूह ने अपने साथियों के साथ मिलकर 664 करोड़ रुपए की कंपनी खड़ी की। उनकी सालाना आय साढ़े 27 करोड़ रुपए है।
अमेरिका में रहने वाले कगन के माता-पिता इजराइल के है। उनके पिता सेल्समेन का काम करते थे। वहीं उनके सौतेले पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और मां नर्स थी। इनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए।
नूह गरीबी के चलते क्लासमेट्स को पेन-पेंसिल बेचा करते थे। साथ ही वीकेंड्स पर बेसबाल मैचों में पॉपकॉर्न बेचने का भी काम किया। बड़े होने के बाद कंप्यूटर कंसल्टेंसी का भी काम किया।
नूह कगन ने साल 2010 में डिस्काउंट सॉफ्टवेयर वेबसाइट Appsummo.com शुरू की।
नूह कगन की कंपनी को बीते साल 7 मिलियन डॉलर का फायदा हुआ। और इनकी सैलरी 3.3 मिलियन डॉलर रही।