Hindi

जानें सुबह उठकर सबसे पहला काम क्या करते हैं गूगल CEO सुंदर पिचाई

Hindi

सुंदर पिचाई कैसे करते हैं सुबह की शुरुआत

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई सुबह की शुरुआत सोशल मीडिया या न्यूजपेपर बढ़कर नहीं बल्कि लेटेस्ट टेक न्यूज से करते हैं। इससे उन्हें दिनभर की अपडेट्स मिल जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

किस वेबसाइट से न्यूज पढ़ते हैं Sundar Pichai

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुंदर पिचाई दिन की शुरुआत टेक वेबसाइट Techmeme से करते हैं। इस वेबसाइट पर दुनियाभर की टेक वेबसाइट्स की हेडलाइंस एक ही जगह मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

Techmeme ही क्यों पढ़ते हैं सुंदर पिचाई

टेक वेबसाइट Techmeme पर Bloomberg, CNBC और The Verge जैसी बड़ी वेबसाइट्स की हेडलाइंस एक ही जगह मिल जाती है। वेबसाइट का मकसद इंडस्ट्री के सबसे जरूरी अपडेट्स देना है।

Image credits: social media
Hindi

ये अरबपति भी पढ़ते हैं Techmeme वेबसाइट

सुंदर पिचाई ही नहीं कई बड़ी हस्तियां इस वेबसाइट को रेगुलर पढ़ती हैं। इनमें Meta के CEO Mark Zuckerberg, Meta के CTO Andrew Bosworth, Instagram हेड Adam Mosseri शामिल हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

Tim Cook दिन की शुरुआत कैसे करते हैं

Apple CEO टिम कुक अपने दिन की शुरुआत कस्टमर के फीडबैक पढ़कर करते हैं, जो उन्हें ईमेल पर मिलते हैं। इसके बाद वह वर्कआउट करते हैं और फिर काम करने के लिए तैयार होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गूगल में छंटनी के संकेत

Sundar Pichai को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने इस साल बड़ी छंटनी के संकेत दिए हैं। जिसका असर हार्डवेयर, सेल्स, सिक्योरिटी, इंजीनियरिंग. Youtube पर देखने को मिल सकता है।

Image credits: Getty

Gold Rate Today : वैलेंटाइन डे से पहले सस्ता हुआ सोना, जानें ताजा रेट

LIC की इस स्कीम में करें 253 रुपये से इनवेस्ट, पाएं 54 लाख रिटर्न

फेसबुक ने नौकरी से निकाला, खड़ी कर दी 664 करोड़ की कंपनी, जानें कौन

पाकिस्तान की इस बेटी ने दिया 123 करोड़ रुपये दान, जानें कौन हैं ये