Hindi

जुलाई तक होंगी 45 लाख शादियां, जानें कितने करोड़ की होगी शॉपिंग

Hindi

भारत में इस साल कितनी शादियां होंगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल 15 जनवरी से लेकर 15 जुलाई तक चलने वाले वेडिंग सीजन में करीब 45 लाख शादियां होने का अनुमान है। जिससे कारोबारी उत्साहित हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

2024 शादियों के सीजन में कितनी शॉपिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल होने वाली शादियों में जमकर शॉपिंग होगी। जिससे करीब 5.5 लाख करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है। इससे देश के खजाने में काफी बढ़ोतरी होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

30 शहरों के आधार पर रिपोर्ट तैयार

यह रिपोर्ट कारोबारियों की संस्था कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की रिसर्च ब्रांच कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी ने देश के 30 शहरों में बातचीत कर तैयार किया है।

Image credits: Freepik
Hindi

दिल्ली में ही लाखों-करोड़ों का कारोबार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में ही इस वेडिंग सीजन में 4 लाख से ज्यादा शादियों का अनुमान है। जिससे करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए की कमाई होगी। पिछले साल करीब 4.25 लाख करोड़ रु. था।

Image credits: Pexels
Hindi

शादियों में इस बार कितना खर्च

इस वेडिंग सीजन में करीब 5 लाख शादियों में से हर एक में लगभग 3 लाख रुपए खर्च होगा, जबकि करीब 10 लाख शादियों में प्रति की लागत करीब 6 लाख रुपए हो सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

इन शादियों में भी बरसेगा पैसा

10 लाख शादियों की अनुमानित लागत प्रति विवाह करीब 10 लाख, 10 लाख विवाह की लागत करीब 15 लाख प्रति विवाह रहेगी। वहीं, 6 लाख विवाह में करीब 25 लाख प्रति विवाह अनुमानित है।

Image credits: Pexels
Hindi

इन शादियों में खर्च होगा करोड़ों

60 हजार शादियां ऐसी होंगी, जिनमें प्रति विवाह करीब 50 लाख रुपए खर्च होगा। वहीं, 40 हजार शादियां ऐसी रहेंगी, जिनमें 1 करोड़ से ज्यादा खर्च किए जाएंगे।

Image credits: Pexels
Hindi

शादियों में खर्च कौन करता है

विशेषज्ञ के मुताबिक, हर शादी में करीब 20 प्रतिशत खर्च दुल्हन और दुल्हे को जाता है, जबकि 80 प्रतिशत खर्च विवाह आयोजन को पूरा करवाने में शामिल तीसरी एजेंसियों को जाता है।

Image credits: Pexels
Hindi

शादी में कहां होती है शॉपिंग

घर की मरम्मत-पेंटिंग, आभूषण, साड़ी, लहंगा-चुनरी, फर्नीचर, रेडीमेड कपड़े, कपड़े, जूते, विवाह और शुभकार्य कार्ड, सूखे मेवे, मिठाई, फल, पूजा वस्त्र जैसे कई चीजों में खर्च होता है।

Image Credits: Pexels