Business News

New Rules From 1 July: पहली जुलाई से बदल जाएंगे 5 नियम, आप पर होगा असर

Image credits: Getty

1. LPG की कीमतें

ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव करती हैं। 1 जुलाई को सुबह 6 बजे इनमें बदलाव आ सकता है।

Image credits: Facebook

गैस की कीमतों में बदलाव

19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बार बदलाव देखने को मिला है, लेकिन 14 किलो वाले रसोई सिलेंडर के दाम में लंबे समय से बदलाव नहीं हुआ है।

Image credits: Getty

2. ATF और CNG-PNG के दाम

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन (ATF) और CNG-PNG के दाम भी संशोधित करती हैं। 1 जुलाई को भी इनकी नई कीमतें सामने आ सकती हैं।

Image credits: freepik

कम हो सकता है फ्लाइट का किराया

एटीएफ की कीमतें कम होने से फ्लाइट से सफर करने वालों के राहत मिल सकती है। वहीं, सीएनजी की कीमतें कम हुईं तो वाहन चलाना सस्ता हो सकता है।

Image credits: freepik

3. क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट नियम

1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़ा बड़ा बदलाव हो रहा है। इसके बाद कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म से बिल पेमेंट में परेशानी आ सकती है। इनमें CRED, PhonePe, BillDesk जैसे फिनटेक हैं।

Image credits: Freepik

क्रेडिट कार्ड पेमेंट का नियम क्यों बदल रहा

RBI के नए रेग्युलेशन के अनुसार, 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए होंगे। इसी के माध्यम से बिलिंग होगी।

Image credits: Freepik

4. SIM कार्ड पोर्ट रूल

TRAI ने सुरक्षा को देखते हुए नियमों बदलाव किया है। 1 जुलाई से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव हो जाएगा। सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए यह बदलाव हो रहा है।

Image credits: Freepik

सिम कार्ड पोर्ट रूल से क्या बदलेगा

इस नियम के बदलने से सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर थोड़ा इंतजार करना होगा। पहले ऐसा होने पर स्टोर से तुरंत नया सिम मिल जाता है था लेकिन अब कम से कम 7 दिन का इंतजार करना होगा।

Image credits: Freepik

5. PNB अकाउंट का नियम

जुलाई में पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक अगर लंबे समय से अपना खाता इस्तेमाल नहीं किया है तो उसे बंद कर दिया जाएगा।लगातार 3 साल से बिना सक्रिय खाता और जीरो बैलेंस होने पर बंद हो जाएगा

Image credits: freepik

5. PNB अकाउंट का नियम

अगर पिछले 3 साल से आपके अकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है या जीरो बैलेंस है तो इन अकाउंट को एक्टिव रखने 30 जून तक बैंक ब्रांच जाकर KYC करवाएं।

Image credits: Getty