अब 800 रुपए में हवाई सफर का मौका, जानें कहां और कैसे बुक करें टिकट
Business News Jun 26 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
महंगे टिकट की वजह से लोग नहीं कर पाते हवाई सफर
जिंदगी में एक बार हवाई सफर करना हर किसी का सपना होता है। हालांकि, महंगे टिकट के चलते कई लोग इससे वंचित रह जाते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
अब 883 रुपए में कर सकते हैं हवाई सफर
लेकिन अब आप भी इसका मजा उठा सकते हैं, वो भी सिर्फ 883 रुपए देकर। आखिर कौन-सी कंपनी दे रही है ये शानदार ऑफर?
Image credits: freepik
Hindi
Tata ग्रुप की एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही शानदार ऑफर
Tata ग्रुप की कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ये शानदार ऑफर लेकर आई है। इसके तहत एक्सप्रेस लाइट किराये वाला टिकट 883 रुपये से शुरू हो रहा है।
Image credits: freepik
Hindi
कहां से बुक कर सकते हैं सस्ते टिकट
Air India Express का कहना है कि ये उसकी अब तक की सबसे बड़ी स्प्लैश सेल है। इसका फायदा airindiaexpress.com, एयर इंडिया एक्सप्रेस ऐप और अन्य बुकिंग चैनलों पर लिया जा सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
कब तक बुक कर सकते हैं टिकट
इस ऑफर के तहत 28 जून तक बुकिंग की जा सकती है। वहीं, इन टिकट पर 30 सितंबर 2024 तक यात्रा का मौका मिलेगा।
Image credits: freepik
Hindi
जानें सिर्फ कहां से बुक करने पर मिलेगा 883 रुपए वाला ऑफर
कंपनी के मुताबिक Airindiaexpress.com और एयर इंडिया एक्सप्रेस मोबाइल ऐप पर बुकिंग करने वालों के लिए एक्सप्रेस लाइट का किराया 883 रुपए से शुरू होता है।
Image credits: freepik
Hindi
अन्य बुकिंग चैनलों से बुकिंग पर किराया 1096 रुपए से शुरू
वहीं, अन्य बुकिंग चैनलों पर एक्सप्रेस वैल्यू का किराया 1096 रुपए से शुरू होता है। इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस के लॉयल्टी मेंबर्स को 100-400 रुपए तक की स्पेशल छूट भी मिलती है।