Hindi

68 रुपए के शेयर ने पहले दिन दिया 60% मुनाफा, जानें कितने पर हुआ लिस्ट

Hindi

109 पर लिस्ट हुआ Durlax Top Surface का शेयर

डर्लैक्स टॉप सरफेस के शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग 26 जून को हुई। 68 रुपए का शेयर पहले ही दिन 60% प्रीमियम के साथ 109 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ।

Image credits: depositphotos
Hindi

पहले ही दिन निवेशकों को दिया 60% का मुनाफा

मतलब, जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में पैसा लगाया था उन्हें पहले ही दिन 60 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है।

Image credits: freepik
Hindi

फिलहाल 103.55 रुपए पर ट्रेड कर रहा Durlax Top Surface

फिलहाल डर्लैक्स टॉप सरफेस का शेयर 52% से ज्यादा तेजी के साथ 103.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

19 से 21 जून के बीच खुला था IPO

Durlax Top Surface का आईपीओ 19 से 21 जून के बीच खुला था। आखिरी दिन तक ये आईपीओ 166.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Image credits: freepik
Hindi

65-68 रुपए था Durlax Top Surface का प्राइस बैंड

Durlax Top Surface के आईपीओ के लिए कंपनी ने 65-68 रुपए का प्राइस बैंड तय किया था। वहीं इसका लॉट साइज 2000 शेयरों का था।

Image credits: freepik
Hindi

IPO से कंपनी ने 40.80 करोड़ रुपए जुटाए

Durlax Top Surface के आईपीओ से कंपनी ने करीब 40.80 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें 28.56 करोड़ नए शेयर जारी कर जुटाए हैं, जबकि 12.24 Cr के शेयर OFS के तहत बेचे गए।

Image credits: Getty
Hindi

सॉलिड सरफेस मटेरियल्स बनाती है Durlax Top Surface

बता दें कि गुजरात की Durlax Top Surface कंपनी सॉलिड सरफेस मटेरियल्स बनाती है। कंपनी ने 2023-24 में 90.84 करोड़ का रेवेन्यू और 5.05 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

Image credits: freepik
Hindi

Durlax Top Surface के 2 मशहूर ब्रांड

कंपनी के दो ब्रांड हैं, जिनका नाम LUXOR और ASPIRON है। LUXOR ऐक्रेलिक UV सॉलिड शीट बनाती है, जबकि ASPIRON मॉडिफाइड सॉलिड शीट बनाती है।

Image Credits: freepik