डर्लैक्स टॉप सरफेस के शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग 26 जून को हुई। 68 रुपए का शेयर पहले ही दिन 60% प्रीमियम के साथ 109 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ।
मतलब, जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में पैसा लगाया था उन्हें पहले ही दिन 60 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है।
फिलहाल डर्लैक्स टॉप सरफेस का शेयर 52% से ज्यादा तेजी के साथ 103.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
Durlax Top Surface का आईपीओ 19 से 21 जून के बीच खुला था। आखिरी दिन तक ये आईपीओ 166.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
Durlax Top Surface के आईपीओ के लिए कंपनी ने 65-68 रुपए का प्राइस बैंड तय किया था। वहीं इसका लॉट साइज 2000 शेयरों का था।
Durlax Top Surface के आईपीओ से कंपनी ने करीब 40.80 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें 28.56 करोड़ नए शेयर जारी कर जुटाए हैं, जबकि 12.24 Cr के शेयर OFS के तहत बेचे गए।
बता दें कि गुजरात की Durlax Top Surface कंपनी सॉलिड सरफेस मटेरियल्स बनाती है। कंपनी ने 2023-24 में 90.84 करोड़ का रेवेन्यू और 5.05 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
कंपनी के दो ब्रांड हैं, जिनका नाम LUXOR और ASPIRON है। LUXOR ऐक्रेलिक UV सॉलिड शीट बनाती है, जबकि ASPIRON मॉडिफाइड सॉलिड शीट बनाती है।