Hindi

माल्या के बेटे को किसने गिफ्ट किया कामसूत्र, नाम जान चौंक जाएंगे

Hindi

विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने हाल ही में की शादी

विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने हाल में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड जैस्मिन से शादी की। कपल की शादी लंदन में विजय माल्या के हर्टफोर्डशायर एस्टेट में संपन्न हुई।

Image credits: Instagram
Hindi

शादी में सिद्धार्थ माल्या को मिला एक खास गिफ्ट

शादी में सिद्धार्थ माल्या को मिले गिफ्ट्स में एक तोहफा ऐसा भी था, जिसे देख हर कोई चौंक गया। इस बात का खुलासा खुद सिद्धार्थ ने किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

माल्या के बेटे ने इस खास गिफ्ट की तस्वीर की शेयर

दरअसल, सिद्धार्थ माल्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुद को शादी में मिले एक खास गिफ्ट की तस्वीर शेयर की। ये गिफ्ट कुछ और नहीं बल्कि 'कामसूत्र' की किताब है।

Image credits: Instagram/sidhharth mallya
Hindi

सिद्धार्थ ने बताया गिफ्ट देने वाले का नाम

सिद्धार्थ माल्या ने इस खास गिफ्ट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- @tushitapatel मेरे लिए सबसे अच्छा शादी का गिफ्ट लेकर आईं।

Image credits: Instagram/Siddharth mallya
Hindi

कौन हैं तुषिता पटेल

बता दें कि तुषिता पटेल सिद्धार्थ के पिता विजय माल्या की एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट के रूप में काम करती हैं। तुषिता ने इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर भी शेयर किया।

Image credits: Instagram/Siddharth mallya
Hindi

तुषिता ने लिखा- एक और पसंदीदा लड़के की शादी..

कामसूत्र किताब की तस्वीर को शेयर करते हुए तुषिता पटेल ने लिखा- और एक पसंदीदा लड़के की शादी कहीं और हो जाती है। मैंने उसे एक यूजर मैनुअल भेजा है।

Image credits: Instagram/Siddharth mallya
Hindi

22 जून को शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ-जैस्मिन

बता दें कि सिद्धार्थ माल्या और जैस्मिन की शादी 22 जून, 2024 को क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से हुई। सिद्धार्थ शराब व्यापारी विजय माल्या की पहली पत्नी के बेटे हैं।

Image credits: Instagram/Siddharth mallya
Hindi

लॉस एंजिलिस में पली-बढ़ीं विजय माल्या की बहू जैस्मिन

सिद्धार्थ का जन्म लॉस एंजिलिस में हुआ, जबकि उनकी परवरिश लंदन में हुई। वहीं, विजय माल्या की बहू जैस्मिन अमेरिका के लॉस एंजिलिस की रहने वाली हैं।

Image credits: Instagram/Siddharth mallya

बुरी खबर : इस बैंक से गईं बड़ी संख्या में कर्मचारियों की नौकरियां

खुशखबरी ! सोने के दाम पर लगा ब्रेक, जानें आज कहां-क्या Gold रेट

कौन दे रहा सबसे सस्ता गोल्ड लोन, जानें 10 बड़े बैंकों का इंटरेस्ट Rate

जेल से लेकर भारी जुर्माना तक...10 पॉइंट्स में जानिए नए टेलीकॉम एक्ट को