1 जनवरी से 1 साल से बंद पड़े UPI अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे। बैंकों के साथ पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स से अगर 1 साल से लेनदेन नहीं हुआ है तो ID इनएक्टिव कर दी जाएगी
1 जनवरी से सिम लेने के लिए डिजिटल KYC कराना जरूरी हो जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन ने पेपर बेस्ड KYC को पूरी तरह से बंद कर दिया है।
1 जनवरी से ITR फाइलिंग के लिए फाइन देना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, 31 दिसंबर को बिलेटेड ITR रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट है। ऐसे में 1 जनवरी से जुर्माना लगाया जाएगा।
अगर म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं या ट्रेडिंग करते हैं तो इसमें नॉमिनी को ऐड कर लें। सेबी ने 31 दिसंबर से बढ़ाकर 30 जून 2024 तक इसकी डेडलाइन कर दी है।
नए साल की शुरुआत से अगर आप किसी को पार्सल भेजेंगे तो ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। ओवरसीज लॉजिस्टिक ब्रांड ब्लू डार्ट ने पार्सल भेजने पर 7 प्रतिशत तक इजाफा कर दिया है।
हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम तय होते हैं। ऐसे में साल के पहले दिन गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है।
1 जनवरी से देश की कई बड़ी कार कंपनियां अपने कई मॉडल्स के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। इनमें लग्जरी गाड़ियों के नाम भी शामिल हैं।
2024 से विदेशों में पढ़ने वाले छात्रों को नौकरी के लिए पढ़ाई समाप्त होने से पहले वीजा के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। छात्र तब तक वर्क वीजा स्विच नहीं कर पाएंगे, जब तक पढ़ाई पूरी न हो।