Business News

ब्रिटेन के सबसे अमीर प्रधानमंत्री हैं ऋषि सुनक ! जानें कितनी है दौलत

Image credits: Getty

ब्रिटेन के सबसे अमीर पीएम

ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे अमीर पीएम माने जाते हैं। वे लग्जरियस लाइफ जीते हैं। संडे टाइम्स की लिस्ट में सुनक अमीरों की लिस्ट में 222वें नंबर पर हैं।

Image credits: Getty

कितनी है ऋषि सुनक की दौलत

​ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के पास कुल 756 करोड़ रुपए की दौलत है। इसमें ऋषि सुनक के पास करीब 178 करोड़ रुपए से ज्यादा संपत्ति है।

Image credits: Getty

कितनी है ऋषि सुनक की प्रॉपर्टी

मिरर के अनुसार, ब्रिटिश पीएम सुनक के पास 4 लाख यूरो का अवकाश परिसर है। इसमें 2 मिलियन यूरो की हवेली है। उनके पसा चार लग्जरी प्रॉपर्टी है।

Image credits: Getty

ऋषि सुनक के घर की कीमत

ऋषि सुनक का मेन रेजिडेंस 5 बेडरूम वाला म्यूज हाउस केंसिंग्टन में है। इसकी कीमत 62 करोड़ के करीब है। नॉर्थ यॉर्कशायर में 18 करोड़ रुपये का उनका मैनर हाउस है।

Image credits: Getty

ब्रिटिश पीएम के पास कई लग्जरियस चीजें

इसके अलावा उनके पास टेनिस कोर्ट, स्वीमिंग पूल, एक हॉलिडे होम और साउथ कंजिगस्टन में 2.46 करोड़ रुपए का एक अपार्टमेंट भी है।

Image credits: Getty

ऋषि सुनक के पास कौन-कौन सी कार

मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक, पीएम ऋषि सुनक के पास तीन लग्जरी कार है। इसमें लैंड रोवर डिस्कवरी, जगुआर XJ और वोक्सवैगन गोल्फ Mk6 GTI है।

Image credits: Getty

कौन हैं ऋषि सुनक की पत्नी

ऋषि सुनक की वाइफ अक्षता मूर्ति एक फैशन डिजाइनर हैं। उनके पिता इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति और मां सुधा मूर्ति हैं। अक्षता इंफोसिस की उत्तराधिकारी हैं।

Image credits: Getty