Business News

G20 डिनर में मेहमानों को परोसे गए ये पकवान, देखें आइटम्स की पूरी List

Image credits: Social Media

मेहमानों को परोसे जाएंगे 400 से ज्यादा व्यंजन

G20 में आनेवाले मेहमानों के लिए ब्रेकफास्ट से लेकर दोपहर के लंच और रात के डिनर तक मेन्यू में करीब 400 से ज्यादा डिशेज शामिल की गई हैं।

Image credits: Getty

G20 में देसी पकवानों का लुत्फ उठाएंगे मेहमान

मेहमानों को देसी पकवान परोसे जाएंगे। इनमें दही भल्ला, चटपटी चाट, गोलगप्पे, दही पूरी, सेव पूरी, मिर्ची वड़ा, समोसा, भेलपुरी, वड़ा पाव शामिल है।

Image credits: Wikipedia

आलू दिल खुश और बीकानेरी दाल पराठा भी

इसके अलावा मेहमानों के लिए बीकानेरी दाल पराठा, जोधपुरी काबुली पुलाव, लीलवा कचौरी, आलू दिल खुश और आलू टिक्की भी रहेगी।

Image credits: Getty

चांदनी चौक के कई फेमस पकवान भी मेनू में

मेहमानों को बिहार का लिट्टी चोखा, बाजरे के साथ बनी राजस्थानी दाल-बाटी और चूरमा, पंजाब की दाल तड़का के अलावा चांदनी चौक के कई फेमस पकवान परोसे जाएंगे।

Image credits: Getty

दक्षिण भारत के भी कई व्यंजन शामिल

इसके अलावा मेहमानों को दक्षिण भारत का उत्तपम, इडली और मसाला डोसा, उरुलाई वाथक्कल, मालाबार का पराठा, इडली सांभर, अनियन चिली उत्तपम और मैसूर का डोसा भी परोसा जाएगा।

Image credits: Getty

सलाद में भी एक से बढ़कर एक आइटम्स

सलाद में मेहमानों को इंडियन ग्रीन सलाद, पास्ता और ग्रिल्ड सब्जी सलाद, चना सुंदल, रोस्टेड बादाम और सब्जी का शोरबा परोसा जाएगा। इसके अलावा खीरे का रायता, खजूर की चटनी भी शामिल है।

Image credits: Social Media

ये शाही पकवान भी मेहमानों के लिए

इसके अलावा पनीर लबाबदार, पोटैटो लियोनेज, सब्ज कोरमा, काजू मटर मखाना, दाल तड़का, प्याज-जीरा पुलाव, तंदूरी रोटी, बटर नान, कुलचा भी दिया जाएगा।

Image credits: Getty

मीठे पकवानों में शामिल हैं कई आइटम्स

मीठे व्यंजनों की बात करें तो इसमें केसर पिस्ता रसमलाई, अखरोट का हलवा, जलेबी, कुट्टू मालपुआ, बंगाली रसगुल्ला, गुलाब जामुन, रसमलाई, मलाई घेवर, गुलाब चूरमा शामिल हैं।

Image credits: Getty

मीठे पकवानों में ये आइटम हैं खास

इसके अलावा मीठे में गोंद का हलवा, श्रीखंड, मलाई कुल्फी विथ फालूदा, केसर पिस्ता-ठंडाई, सेवइयां, दाल-बादाम का हलवा, मिश्री मावा, खीर, गाजर हलवा, मोतीचूर का लड्डू भी है।

Image credits: Getty

रसगुल्ला और जोधपुर की मावा कचौरी भी

मीठे पकवानों में ड्राईफ्रूट्स की मिठाईयां, अखरोट-अंजीर का हलवा, अंगूरी रसमलाई, एप्पल क्रंबलपाई, रसगुल्ला, जोधपुरी मावा कचौरी भी शामिल की गई है।

Image credits: Getty

आइसक्रीम में ये रहेगा खास

इसके अलावा मेन्यू में कुकंबर वैलीश कैबेज, डेनमार्क की डेनिस ब्रेड रॉल, डेजर्ट में सिजलिंग ब्राउनी, हेजलनट, सिनेमन आइसक्रीम और केक रहेगा।

Image credits: Alison Bickel

ड्रिंक्स आइटम में ये चीजें होंगी खास

ड्रिंक्स के लिए कश्मीरी फ़िल्टर कॉफ़ी, दार्जिलिंग की चाय भी शामिल है। डेजर्ट में मधुरिमा है, जो इलायची से सुगंधित बाजरे का हलवा होता है

Image credits: Getty

चांदी के बर्तनों में परोसा जाएगा खाना

बता दें कि मेहमानों को खास फीलिंग के लिए चांदी के 15 हजार बर्तन मंगवाए गए हैं। इमसें प्लेट, बाउल, गिलास और खूबसूरत क्रॉकरीज शामिल है।

Image credits: Social Media