Business News

कनाडा में जाने वाला हर शख्स क्यों मांगने लगता है माफी?

Image credits: Getty

कनाडा की प्रति व्यक्ति आय कितनी है

कनाडा प्रवासियों का देश कहा जाता है। प्रति व्यक्ति आय में यह दुनिया का 10वां देश है। कनाडा का दावा है कि दुनिया में सबसे ज्यादा शुद्ध हवा और पानी उसके यहां ही मिलता है।

Image credits: Freepik

कनाडा में कोस्टल लाइन

दुनिया में सबसे लंबे कोस्टल लाइन यानी तटीय रेखा कनाडा में ही है। इसीलिए यह फिशिंग, व्हेल वॉचिंग, स्विमिंग और बोटिंग में दुनियाभर में फेमस है।

Image credits: Freepik

कनाडा की साक्षरता कितनी है

कनाडा में 99% लोग पढ़े-लिखे हैं। शिक्षा में यह देश काफी ज्यादा निवेश करता है। यहां टीचर्स को काफी अच्छी सैलरी मिलती है। आधी से ज्यादा आबादी के पास शैक्षणिक डिग्री है।

Image credits: Freepik

कनाडा में दीवार से ढका शहर

कनाडा में क्यूबेक नॉर्थ 17वीं शताब्दी में बनाया गया था। इस दीवार से पूरा का पूरा शहर ही ढका हुआ है। इस दीवार को यूनेस्को की धरोहरों में शामिल किया गया है।

Image credits: Freepik

कनाडा में घर-कार का गेट क्यों खुला रहता है

कनाडा के मनिटोबा के चर्चिल में में कई पोलर बियर यानी ध्रुवीय भालू घूमते हैं। इनके अटैक के बाद भागने में आसानी हो इसलिए कोई भी घर या कार का दरवाजा बंद नहीं करता है।

Image credits: Freepik

कनाडा में कितना तेल है

कनाडा में तेल की प्रचुर भंडार है। दुनिया के सबसे बड़े देश रुस से करीब चार गुना ज्यादा तेल का भंडार कनाडा में है।

Image credits: Freepik

कनाडा की आधिकारिक भाषा क्या है

कनाडा की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी और फ्रांसीसी है। चीनी बोलने वालों की संख्या 12 लाख से ज्यादा, पंजाबी 5 लाख से ज्यादा लोग बोलते हैं। जर्मन, इतालवी, स्पेनिश, अरबी भी बोली जाती है।

Image credits: Freepik

कनाडा के लोग माफी क्यों मांगते हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडाई काफी ज्यादा माफी मांगते हैं। मुझे खेद है, क्षमा करें शब्द ज्यादा बोलते हैं। इसीलिए कहा जाता है कनाडा में लंबे समय रहने वालों में भी यही आदत आ जाती है।

Image credits: Freepik