Hindi

कौन है ये महिला जिसने 21 साल में खड़ी की कंपनी, लिया Modi का इंटरव्यू

Hindi

Humans of Bombay की फाउंडर हैं करिश्मा मेहता

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे पॉपुलर पेजों में से एक है। इसकी फाउंडर और CEO करिश्मा मेहता हैं।

Image credits: LinkedIn
Hindi

21 की उम्र में करिश्मा ने की Humans of Bombay की शुरुआत

करिश्मा मेहता ने 28 जनवरी, 2014 को ह्यूमन ऑफ बॉम्बे की शुरुआत की थी। तब उनकी उम्र महज 21 साल थी। इस पेज में मुंबईकरों की जिंदगी से जुड़ी कहानियां हैं।

Image credits: LinkedIn
Hindi

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे में शहर के नागरिकों की कहानियां

करिश्मा मेहता ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे में शहर के नागरिकों और उनकी चुनौतियों की कहानियों को शामिल किया है। धीरे-धीरे इसमें व्यापारियों, मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों को शामिल किया गया।

Image credits: LinkedIn
Hindi

करिश्मा मेहता ने मुंबई-बेंगलुरू से की स्कूलिंग

करिश्मा मेहता का जन्म 9 मार्च, 1992 को मुंबई में हुआ। उन्होंने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की। बाद में बेंगलुरू के बोर्डिंग स्कूल में भी पढ़ीं।

Image credits: Humans of Bombay
Hindi

UK के कॉलेज से ली इकोनॉमिक-बिजनेस में डिग्री

इसके बाद करिश्मा मेहता ने यूके के एक कॉलेज से इकोनॉमिक्स और बिजनेस में डिग्री ली। वे वह नेशनल ज्योग्राफिक सहित कई प्रकाशनों के लिए फ्रीलांस राइटर हैं।

Image credits: LinkedIn
Hindi

4 साल पहले करिश्मा ने किया PM मोदी का इंटरव्यू

करिश्मा मेहता (Karishma Mehta) ने 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू किया था। इसके बाद तो वे सोशल मीडिया पर और भी पॉपुलर हो गईं।

Image credits: Forbes
Hindi

मोदी के 22 मिनट के इंटरव्यू ने बदली करियर की दिशा

करिश्मा मेहता के मुताबिक, मैं उस वक्त 27 साल की थी, जब मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने का मौका मिला। ये करीब 22 मिनट चला था, जिसने मेरे करियर की दिशा बदल दी।

Image credits: Wikipedia
Hindi

करिश्मा मेहता के फेसबुक पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

करिश्मा मेहता के पेज Humans of Bombay के फेसबुक पर एक मिलियन से अधिक और इंस्टाग्राम पर इससे भी दोगुने फॉलोअर्स हैं।

Image Credits: Linkedin