पिछले हफ्ते गिरावट के बाद बंद हुए शेयर बाजार का मूड इस हफ्ते कैसा रहेगा। वो कौन-से फैक्टर होंगे जो बाजार की दिशा तय करेंगे?
पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने जमकर बिकवाली की है। ऐसे में इस हफ्ते भी इसके बने रहने का अंदेशा है।
FII ने 22 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते के लिए कैश सेगमेंट में 8,681 करोड़ रुपए के नेट शेयर बेचे थे। अगर इस हफ्ते भी FII की बिकवाली जारी रही, तो बाजार पर दबाव बढ़ेगा।
FII की बिकवाली की भरपाई के लिए डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने बीते सप्ताह 1,940 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इसने कुछ हद तक बाजार को थामा।
पिछले हफ्ते ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में थोड़ी गिरावट आई। एक्सपर्ट्स को लगता है कि आने वाले हफ्तों में क्रूड ऑयल की कीमतें पॉजिटिव रुझान के साथ सीमित दायरे में रह सकती हैं।
अगस्त के लिए फिस्कल डेफिसिट का डेटा भी इस हफ्ते आना है। इसके अलावा 22 सितंबर को समाप्त सप्ताह के लिए फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व के डेटा जारी किए जाएंगे, जिनका असर भी पड़ सकता है।
निवेशक आने वाले हफ्ते में UK के GDP आंकड़ों पर भी नजर रखेंगे। साथ ही अमेरिका द्वारा जारी किए जाने वाले अगस्त के वीकली अनइंप्लॉयमेंट क्लेम पर भी बाजार की नजर रहेगी।
निवेशकों की नजर ग्लोबल लेवल पर 29 सितंबर को फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच पर भी रहेगी।