Hindi

कौन-से हैं वो फैक्टर जो अगले हफ्ते तय करेंगे शेयर बाजार की चाल?

Hindi

जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मूड?

पिछले हफ्ते गिरावट के बाद बंद हुए शेयर बाजार का मूड इस हफ्ते कैसा रहेगा। वो कौन-से फैक्टर होंगे जो बाजार की दिशा तय करेंगे?

Image credits: Getty
Hindi

विदेशी संस्थागत निवेशक (FII)

पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने जमकर बिकवाली की है। ऐसे में इस हफ्ते भी इसके बने रहने का अंदेशा है।

Image credits: freepik
Hindi

पिछले हफ्ते FII ने बेचे 8,681 करोड़ रुपए के शेयर

FII ने 22 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते के लिए कैश सेगमेंट में 8,681 करोड़ रुपए के नेट शेयर बेचे थे। अगर इस हफ्ते भी FII की बिकवाली जारी रही, तो बाजार पर दबाव बढ़ेगा।

Image credits: Getty
Hindi

DII ने की FII की भरपाई

FII की बिकवाली की भरपाई के लिए डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने बीते सप्ताह 1,940 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इसने कुछ हद तक बाजार को थामा।

Image credits: freepik
Hindi

क्रूड ऑयल के दाम

पिछले हफ्ते ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में थोड़ी गिरावट आई। एक्सपर्ट्स को लगता है कि आने वाले हफ्तों में क्रूड ऑयल की कीमतें पॉजिटिव रुझान के साथ सीमित दायरे में रह सकती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा

अगस्त के लिए फिस्कल डेफिसिट का डेटा भी इस हफ्ते आना है। इसके अलावा 22 सितंबर को समाप्त सप्ताह के लिए फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व के डेटा जारी किए जाएंगे, जिनका असर भी पड़ सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा

निवेशक आने वाले हफ्ते में UK के GDP आंकड़ों पर भी नजर रखेंगे। साथ ही अमेरिका द्वारा जारी किए जाने वाले अगस्त के वीकली अनइंप्लॉयमेंट क्लेम पर भी बाजार की नजर रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

फेड चेयरमैन की स्पीच

निवेशकों की नजर ग्लोबल लेवल पर 29 सितंबर को फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच पर भी रहेगी।

Image credits: freepik

मोटी कमाई के लिए तैयार रखें पैसा, 25 सितंबर से खुल गए ये 3 बड़े IPO

क्या इस देश की वजह से कनाडा ने भारत पर लगाया निज्जर की हत्या का आरोप?

हर महीने दो लाख की पेंशन पाने NPS में कितना निवेश करना चाहिए?

पहला घर खरीदते से पहले इन बातों पर ध्यान दें...