कौन-से हैं वो फैक्टर जो अगले हफ्ते तय करेंगे शेयर बाजार की चाल?
Business News Sep 24 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मूड?
पिछले हफ्ते गिरावट के बाद बंद हुए शेयर बाजार का मूड इस हफ्ते कैसा रहेगा। वो कौन-से फैक्टर होंगे जो बाजार की दिशा तय करेंगे?
Image credits: Getty
Hindi
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII)
पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने जमकर बिकवाली की है। ऐसे में इस हफ्ते भी इसके बने रहने का अंदेशा है।
Image credits: freepik
Hindi
पिछले हफ्ते FII ने बेचे 8,681 करोड़ रुपए के शेयर
FII ने 22 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते के लिए कैश सेगमेंट में 8,681 करोड़ रुपए के नेट शेयर बेचे थे। अगर इस हफ्ते भी FII की बिकवाली जारी रही, तो बाजार पर दबाव बढ़ेगा।
Image credits: Getty
Hindi
DII ने की FII की भरपाई
FII की बिकवाली की भरपाई के लिए डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने बीते सप्ताह 1,940 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इसने कुछ हद तक बाजार को थामा।
Image credits: freepik
Hindi
क्रूड ऑयल के दाम
पिछले हफ्ते ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में थोड़ी गिरावट आई। एक्सपर्ट्स को लगता है कि आने वाले हफ्तों में क्रूड ऑयल की कीमतें पॉजिटिव रुझान के साथ सीमित दायरे में रह सकती हैं।
Image credits: freepik
Hindi
डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा
अगस्त के लिए फिस्कल डेफिसिट का डेटा भी इस हफ्ते आना है। इसके अलावा 22 सितंबर को समाप्त सप्ताह के लिए फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व के डेटा जारी किए जाएंगे, जिनका असर भी पड़ सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा
निवेशक आने वाले हफ्ते में UK के GDP आंकड़ों पर भी नजर रखेंगे। साथ ही अमेरिका द्वारा जारी किए जाने वाले अगस्त के वीकली अनइंप्लॉयमेंट क्लेम पर भी बाजार की नजर रहेगी।
Image credits: Getty
Hindi
फेड चेयरमैन की स्पीच
निवेशकों की नजर ग्लोबल लेवल पर 29 सितंबर को फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच पर भी रहेगी।