Hindi

हर महीने दो लाख की पेंशन पाने NPS में कितना निवेश करना चाहिए?

Hindi

NPS क्या है

एनपीएस यानी नेशनल पेंशन स्कीम, रिटायमेंट के बाद रेगुलर इनकम पाने का काफी पॉपुलर स्कीम है। एनपीएस इक्विटी में निवेश का भी विकल्प देता है।

Image credits: Getty
Hindi

NPS से मंथली 2 लाख कमा सकते हैं?

एनपीएस में जल्दी निवेश करना बेहतर माना जाता है। देर से निवेश शुरू करने पर भी ज्यादा परेशानी नहीं है। कम समय में भी इस स्कीम में निवेश कर मंथली 2 लाख तक इनकम हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

एनपीएस से पैसे निकालने का नियम क्या है

वर्तमान में एनपीएस सब्सक्राइबर मैच्योरिटी की पूरी रकम नहीं निकाल सकते हैं। कम से कम 40% राशि से एन्युटी प्लान लेना आवश्यक होता है, जिससे रिटारयमेंट पर रेगुलर इनकम बन सके।

Image credits: Getty
Hindi

एनपीएस से कितना पैसा निकाल सकते हैं

नेशनल पेंशन सिस्टम में कुल राशि का 60 फीसदी निकाल सकते हैं। एनपीएस सब्सक्राइबर के पास 100% अमाउंट का एन्युटी खरीदने का ऑप्शन होता है।

Image credits: Getty
Hindi

हर महीने दो लाख के लिए कितना निवेश करें

अगर 40 साल उम्र है तो आप 20 साल तक एनपीएस में निवेश कर सकते हैं। रिटायरमेंट के बाद हर महीने दो लाख की पेंशन भी पा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

NPS में कितना निवेश से मंथली 2 लाख मिलेगा

मंथली दो लाख पेंशन पाने के लिए कुल 4.02 करोड़ का मैच्योरिटी कॉपर्स चाहिए, जो 20 साल में कम से कम 6% की रिटर्न दें। 40 फीसदी एन्युटी भी खरीदना है।

Image credits: Freepik
Hindi

कितनी एन्युटी और कितना अमाउंट होगा विड्रॉल

इसका मतलब यह हुआ कि 4.02 करोड़ में 40 प्रतिशत यानी 1.61 करोड़ रुपए की एन्युटी आप खरीद सकते हैं और 60 फीसदी यानी 2.41 करोड़ रुपए निकाल सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

4 करोड़ के लिए निवेश की रकम

20 साल में 4 करोड़ से ज्यादा रकम पाना चाहते हैं तो एनपीएस में मंथली 52,500 रुपए निवेश करना होगा। अगर इस पर 10% का रिटर्न मिले तो 4.02 करोड़ की मैच्योरिटी जमा हो सकती है।

Image Credits: Getty