Hindi

Mahindra के बाद एक और कंपनी ने दिया Canada को झटका, जानें नाम

Hindi

कारोबार पर दिखने लगा भारत-कनाडा तनाव का असर

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले पर भारत-कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसका असर अब कारोबार पर भी दिखने लगा है।

Image credits: Getty
Hindi

महिन्द्रा की कनाडा स्थित सहयोगी कंपनी रेसन ने बंद किया कारोबार

भारत की ऑटो कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की कनाडा स्थित सहयोगी कंपनी रेसन एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन ने अपना ऑपरेशन बंद कर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

महिन्द्रा में रेसन एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन की 11.18% हिस्सेदारी थी

मुंबई से संचालित महिन्द्रा एंड महिन्द्रा में रेसन एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन की 11.18% हिस्सेदारी थी। 20 सितंबरसे रेसन एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की सहयोगी नहीं है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर में आई तेजी

बता दें कि शुक्रवार को महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर 1.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 1607 रुपए पर पहुंच गया। इसमें 24 रुपए का उछाल आया।

Image credits: Getty
Hindi

महिन्द्रा के बाद एक और भारतीय कंपनी ने दिया कनाडा को झटका

इतना ही नहीं, अब एक और भारतीय कंपनी JSW स्टील ने कनाडा की कंपनी के साथ अपनी डील को धीमा कर दिया है।

Image credits: google
Hindi

JSW स्टील करने वाली थी कनाडा की कंपनी से डील

JSW स्टील कनाडा की टेक रिसोर्सेज के साथ डील करने जा रही थी। JSW कनाडा की इस कंपनी में स्टील मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट, कोल यूनिट में हिस्सेदारी खरीदने जा रही थी।

Image credits: Wikipedia
Hindi

तनाव के बीच JSW स्टील ने धीमी की डील

हालांकि, भारत-कनाडा के बीच बढ़ते तनाव के चलते JSW ने इस डील को धीमा कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी दोनों देशों के बीच टेंशन कम होने का इंतजार कर रही है।

Image credits: Getty

क्या आप जानते हैं कनाडा शब्द का मतलब, 99% लोग होंगे अनजान

क्या जस्टिन ट्रुडो ने इस देश के कहने पर भारत से लिया पंगा?

एक आईफोन बेचकर कितना कमाता है Apple?

एक-दो नहीं 18 तरह का लोन देते हैं बैंक, आपको कितनों की जानकारी