खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले पर भारत-कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसका असर अब कारोबार पर भी दिखने लगा है।
भारत की ऑटो कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की कनाडा स्थित सहयोगी कंपनी रेसन एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन ने अपना ऑपरेशन बंद कर दिया है।
मुंबई से संचालित महिन्द्रा एंड महिन्द्रा में रेसन एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन की 11.18% हिस्सेदारी थी। 20 सितंबरसे रेसन एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की सहयोगी नहीं है।
बता दें कि शुक्रवार को महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर 1.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 1607 रुपए पर पहुंच गया। इसमें 24 रुपए का उछाल आया।
इतना ही नहीं, अब एक और भारतीय कंपनी JSW स्टील ने कनाडा की कंपनी के साथ अपनी डील को धीमा कर दिया है।
JSW स्टील कनाडा की टेक रिसोर्सेज के साथ डील करने जा रही थी। JSW कनाडा की इस कंपनी में स्टील मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट, कोल यूनिट में हिस्सेदारी खरीदने जा रही थी।
हालांकि, भारत-कनाडा के बीच बढ़ते तनाव के चलते JSW ने इस डील को धीमा कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी दोनों देशों के बीच टेंशन कम होने का इंतजार कर रही है।