Hindi

क्या आप जानते हैं कनाडा शब्द का मतलब, 99% लोग होंगे अनजान

Hindi

कनाडा कब एक देश बना

साल 1867 में कनाडा (Canada) स्वतंत्र होकर एक देश बना था। इससे पहले वह ग्रेट ब्रिटेन के अधीन हुआ करता था।

Image credits: Freepik
Hindi

कनाडा कितना बड़ा है

उत्तरी अमेरिका का देश कनाडा क्षेत्रफल के हिसाब से रूस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है। इसका क्षेत्रफल 99.8 लाख वर्ग किलोमीटर है।

Image credits: Freepik
Hindi

कनाडा की आबादी कितनी है

साल 2021 की जनगणना के अनुसार, कनाडा की कुल आबादी करीब 4 करोड़ है। इसमें से करीब 20 प्रतिशत आबादी विदेशों से आकर बसी है।

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा में कितने भारतीय हैं

कनाडा में भारतीय मूल के लोगों की संख्या 15 लाख के करीब है। कनाडा में सिखों की संख्या 7 लाख 70 हजार है। यह कुल आबादी का 2.1 प्रतिशत है।

Image credits: Freepik
Hindi

कनाडा शब्द का क्या मतलब है

कनाडा सेंट लॉरेंस इरोक्वॉयाई शब्द कनाटा से बना है। इसका अर्थ गांव या बसावट होता है। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले इसे स्टैडकोना नाम से जाना जाता था।

Image credits: Freepik
Hindi

कनाडा शब्द का इस्तेमाल पहली बार किसने किया

रिपोर्ट के मुताबिक, 1535 में क्यूबेक नगर क्षेत्र के स्टैडकोना गांव की खोज जाक कार्तिए ने की। उन्होंने बाद में स्टैडकोना से जुड़े क्षेत्रों के लिए कनाडा शब्द का इस्तेमाल किया।

Image credits: Freepik
Hindi

कनाडा का पासपोर्ट कितना पावरफुल है

कनाडा का पासपोर्ट काफी पावरफुल है। दुनिया के 10 सबसे ताकतवर पासपोर्ट में से एक कनाडा का पासपोर्ट भी है।

Image credits: Freepik
Hindi

कनाडा में क्या खास है

दुनिया में सबसे ज्यादा झील कनाडा में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में दो मिलियन से ज्यादा झीलें हो सकती हैं। सबसे बड़ी झील का नाम ग्रेट बियर है।

Image credits: pixabay
Hindi

कनाडा में किस खेल का आविष्कार हुआ

बहुत कम लोग ही जानते हैं कि दुनियाभर में खेला जाने वाला बास्केटबॉल कनाडा से ही आया है।

Image credits: Getty

क्या जस्टिन ट्रुडो ने इस देश के कहने पर भारत से लिया पंगा?

एक आईफोन बेचकर कितना कमाता है Apple?

एक-दो नहीं 18 तरह का लोन देते हैं बैंक, आपको कितनों की जानकारी

22 सितंबर को सस्ता हुआ सोना, जानिए अपने शहर में 24 कैरेट गोल्ड का रेट