खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मनगढ़ंत आरोप भारत पर मढ़ने वाले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो अब अपने ही देश में घिरते जा रहे हैं।
कनाडा में विपक्षी पार्टी के बाद अब मीडिया ने भी उनकी आलोचना की है। कनाडा के एक पत्रकार डैनियल बार्डमैन ने ट्रुडो पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कनाडाई पत्रकार डैनियल बार्डमैन ने कहा है कि जस्टिन ट्रुडो की बातों में न तो कोई तर्क है और ना ही उनकी कोई स्पष्ट नीति है।
डैनियल बॉर्डमैन ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भारत के साथ जो विवाद शुरू किया है, उसके पीछे कहीं न कहीं चीन का बड़ा हाथ है।
बॉर्डमैन ने कहा- कनाडा में हमारे पास चीन से विदेशी हस्तक्षेप का एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। यह इस समय एक बड़े घोटाले की तरह है।
बार्डमैन के मुताबिक, जस्टिन ट्रुडो की लिबरल पार्टी को चुनावों में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से मदद मिल रही थी। ये बहुत बड़ी बात है और हमें इसकी जांच करने की जरूरत है।
बता दें कि जस्टिन ट्रुडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया है। हालांकि, भारत ने इसे खारिज करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भारत ने कनाडा में मौजूद वीजा एप्लिकेशन सेंटर को कनाडा के लोगों के लिए बंद कर दिया। भारत ने ये कदम डिप्लोमैटिक यूनिट को मिल रही धमकियों के बाद उठाया।