Hindi

एक-दो नहीं 18 तरह का लोन देते हैं बैंक, आपको कितनों की जानकारी

Hindi

एजुकेशन लोन

पढ़ाई-लिखाई, किताबें और रहन-सहन के लिए एजुकेशन लोन मिलता है। ग्रेजुएट से लेकर पोस्‍ट ग्रेजुएट और प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए यह मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

कार और गोल्ड लोन

कार खरीदने पर जो लोन बैंक देते हैं, उसे कार लोन और सोने के आभूषण को बदले जो लोन दिए जाते हैं उसे गोल्ड लोन कहते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

होम रेनोवेशन लोन और इलेक्ट्रिक आइटम्स पर लोन

घर की मरम्‍मत, पुताई या डिजाइन बदलने के लिए बैंक होम रेनोवेशन लोन देता है। इलेक्‍टॉनिक आइटम्स, फर्नीचर खरीदने पर भी बैंक लोन देता है। लोन की राशि पर ब्याज तय होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड लोन

बिना कोई कोलैटरल के अनसिक्‍योर्ड पर्सनल लोन बैंक जारी करते हैं। यह लोन कमाई और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। क्रेडिट कार्ड पर बैंक लोन जारी करता है। इसकी राशि पहले तय होती है।

Image credits: Getty
Hindi

सेल्‍फ एम्‍प्‍लॉइड बिजनेस लोन, कोलैटरल लोन

नया कारोबार या बिजनेस को बढ़ाने में जो लोन मिलता है, उसे बिजनेस लोन कहते हैं। कुछ गिरवी रखने पर जो बैंक लोन देते हैं उन्हें कोलैटरल लोन कहते हैं। इनकी ब्याज दर कम होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पर्सनल लाइन ऑफ क्रेडिट

बैंक किसी ग्राहक को पहले ही अप्रूव्‍ड कर इस तरह का लोन देते हैं। बैंक इसके लिए एक क्रेडिट लाइन तय करते हैं। जितना पैसा इस्तेमाल करेंगे, उसी पर ब्याज लगेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

सैलरी एडवांस लोन

सिर्फ नौकरी करने वालों को यह लोन मिलता है। सैलरी आने से पहले एडवांस लोन ले सकते हैं। इसकी ब्‍याज ज्यादा होती है। कुछ एम्‍प्‍लॉयर भी एडवांस सैलरी का ऑप्शन देती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

वेडिंग और ट्रैवल लोन

वेडिंग के लिए बैंक लोन देते हैं। इसमें वेन्‍यू बुकिंग, कैटरिंग, डेकोरेशन और कपड़ों जैसे खर्चे शामिल हैं। फ्लाइट टिकट, होटल, वीजा फीस, अन्य खर्चों के साथ घूमने का लोन भी मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

मेडिकल लोन

किसी बीमारी के इलाज के लिए अस्‍पताल के खर्चे के लिए या ऑपरेशन में लगने वाले पैसों के लिए यह लोन मिलता है। इसमें अस्पताल खर्च, सर्जरी समेत अन्य मेडिकल खर्चें शामिल हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

डेब्‍ट कंसोलिडेशन लोन और शॉर्ट टर्म लोन

अगर कई तरह का लोन चल रहा है तो सभी को मिलाकर एक लोन में बदलवा सकते हैं। शॉर्ट टर्म लोन में कम अमाउंट डिस्‍बर्स होते हैं। इमरजेंसी के लिए इनका यूज कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बिजनेस या पर्सनल लोन क्रेडिट के आधार पर

यह किसी बिजनेस या पर्सनल व्यक्ति को दिया जाता है। इसमें पहले ही लोन की राशि तय होती है। कस्टमर्स जरूरत के हिसाब से पैसा निकालता है, उसी हिसाब से ब्याज दर तय होती है।

Image credits: Getty
Hindi

लोन ऐप्स

कोरोनाकाल में लोन ऐप्स की डिमांड बढ़ी। इन ऐप्स पर तत्काल लोन मिल जाता है। डिजिटल तरीके से इसकी पूरी प्रक्रिया होती है। डॉक्‍यूमेंट से प्रोसेसिंग तक पूरा काम हो जाता है।

Image credits: Freepik

22 सितंबर को सस्ता हुआ सोना, जानिए अपने शहर में 24 कैरेट गोल्ड का रेट

भारत के कितने लोग कनाडा में रहते हैं? जानिए पूरा आंकड़ा

ऐसी जगह जहां हर 90 मिनट में होता है दिन-रात, जानें कैसी वहां की जिंदगी

खुशखबरी ! सोने की बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक, जानिए 21 सितंबर का रेट