Hindi

एक आईफोन बेचकर कितना कमाता है Apple?

Hindi

ऐपल का मार्केट कैप कितना है

आईफोन 15 की बिक्री शुरू हो गई है। शुक्रवार को ऐपल स्टोर्स पर सुबह 4 बजे से ही लंबी-लंबी लाइन लग गईं। इसी दीवानगी का नतीजा है आज Apple सबसे ज्यादा मार्केट कैप कंपनी है।

Image credits: Getty
Hindi

Apple के एक शेयर का दाम

ऐपल का एक शेयर करीब 174 डॉलर यानी 14,424 रुपए है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2.72 लाख करोड़ डॉलर है। ऐपल के प्रोडक्ट्स अपनी ऊंची कीमतों के लिए जाना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

ऐपल प्रोडक्ट्स में थोड़ा बदलाव, बड़ा मुनाफा

Apple अपने प्रोडक्ट्स को प्रीमियम प्रोडक्ट्स की तरह प्रोजेक्ट करती है। इसी वजह से छोटा-मोटा बदलाव कर नया आईफोन लाती है। लोग लाखों रुपए देकर खरीदने को तैयार रहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

एक आईफोन बनाने में कितना खर्च

NBC ने एक वीडियो में बताया, आईफोन 11 प्रो मैक्स का डिस्पले 66.50 डॉलर, बैटरी 10.50 डॉलर, कैमरा 73.50 डॉलर, प्रोसेसर-मॉडम-मेमोरी 159 डॉलर बाकी कॉस्ट 181 डॉलर है।

Image credits: Freepik
Hindi

एक आईफोन बेचने पर कितना मुनाफा

अब सभी कॉस्ट को मिलाकर आईफोन 11 प्रो मैक्स बनाने में कुल 490.50 डॉलर यानी करीब 40,627 रुपए खर्च हुए। जबकि उसकी रिटेल कीमत 1099 डॉलर थी।

Image credits: Freepik
Hindi

ऐपल का रेवेन्यू कितना है

दिग्गज टेक कंपनी ऐपल को साल 2022 में 394.32 अरब डॉलर का रेवेन्यू प्राप्त हुआ, जो साल 2021 में प्राप्त 365.81 अरब डॉलर से 7.79 फीसदी ज्यादा था।

Image credits: Freepik
Hindi

ऐपल के रेवेन्यू में आईफोन की हिस्सेदारी

साल 2022 के कुल रेवेन्यू 394 अरब डॉलर में से 205 अरब डॉलर सिर्फ आईफोन को बेचकर ही मिला था। यानी ऐपल की आधी से ज्यादा कमाई आईफोन से ही आ जाती है।

Image Credits: Getty