Hindi

कनाडा-भारत विवाद: संकट में कैसे काम आता है स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस?

Hindi

विदेश में बढ़ रही भारतीय छात्रों की संख्या

हर साल बड़ी संख्या में भारतीय छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करते हैं। ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक के आंकड़े बताते हैं कि विदेश में जाकर पढ़ाई करने में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

कनाडा में भारत के कितने स्टूडेंट्स

विदेश मंत्रालय की डेटा के मुताबिक, 2022 में 13,24,954 भारतीय छात्र विदेश पढ़ने गए। जिसमें 13.83% यानी 1,83,310 छात्र कनाडा पढ़ने गए। विदेश जाने वाला हर 7वां छात्र कनाडा गया।

Image credits: Freepik
Hindi

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्‍योरेंस पॉलिसी कब जरूरी

विदेशों में जिस कदर भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में कनाडा और यूक्रेन जैसे हालात से बचने के लिए Student Travel Insurance Policy जरूरी हो जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्‍योरेंस क्या है

यह हेल्थ और इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस का मिक्सर है। विदेश में पढ़ने वाले 16 से 35 साल के छात्रों को दिया जाता है। इसकी अवधि 1 से 3 साल तक होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

कनाडा के लिए कितना ट्रैवल बीमा कवर

जनरल इंश्योरेंस काउंसिल ऑफ इंडिया के मुताबिक, यूएस-कनाडा के लिए ट्रैवल बीमा कवर 1.5 करोड़ तक है। ब्रिटेन समेत दूसरे देशों के लिए 37 लाख से 1.5 करोड़ तक।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रैवल बीमा कवरेज में क्या-क्या आता है

भारतीय बीमा संस्थान के अनुसार, पासपोर्ट खोने पर खर्च का भुगतान, चेक इन बैगेज में देरी-नुकसान, बैगेज-सामान खोने पर भरपाई, उड़ान में 4 घंटे देरी का मुआवजा मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस में हेल्थ कवर

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस में हेल्थ कवर में इमरजेंसी अस्पताल भर्ती, एक्सीडेंट इलाज, डेली अलाउंस, दूसरी बीमारियों का इलाज, पर्सनल एक्सीडेंट और मेडिकल एवेकुएशन कवर होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रैवल इंश्योरेंस में क्या-क्या कवर नहीं होता है

वैक्सीनेशन न होने से बीमारी, नशा, डिप्रेशन, जानबूझकर चोट पहुंचाना, रेडिएशन, न्यूक्लियर वेस्ट, एयरक्राफ्ट प्रेशर वेक्स एक्सीडेंट, युद्ध, सैन्य अभ्यास, खेल, आतंक का हिस्सा होने पर।

Image credits: Freepik
Hindi

सबसे महंगा किस देश का स्टूडेंट ट्रैवल बीमा

हर देश के लिए स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस की बीमा प्रीमियम राशि और रिस्क कवर अलग-अलग है। अमेरिका में मेडिकल खर्चे ज्यादा होने से बाकी देशों की बजाय वहां यात्रा बीमा पॉलिसी महंगा है।

Image credits: Freepik

60 हजार के नीचे उतरा सोना, जानिए 23 सितंबर का लेटेस्ट रेट

Mahindra के बाद एक और कंपनी ने दिया Canada को झटका, जानें नाम

क्या आप जानते हैं कनाडा शब्द का मतलब, 99% लोग होंगे अनजान

क्या जस्टिन ट्रुडो ने इस देश के कहने पर भारत से लिया पंगा?