Business News

मोटी कमाई के लिए तैयार रखें पैसा, 25 सितंबर से खुल गए ये 3 बड़े IPO

Image credits: freepik

25-27 सितंबर के बीच खुल रहे 3 बड़े IPO

सोमवार 25 सितंबर से 3 बड़े आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इन आईपीओ 25 से लेकर 27 सितंबर के बीच निवेश किया जा सकता है।

Image credits: freepik

पहला आईपीओ JSW Infrastructure Limited का

पहला IPO JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी का है। ये आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और इसे 27 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।

Image credits: freepik

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर का प्राइसबैंड 113-119 रुपए के बीच

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ का प्राइस बैंड 113-119 रुपए के बीच है। कंपनी इसके जरिए 2800 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

Image credits: freepik

जानें कब होगी JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर IPO की लिस्टिंग

JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 3 अक्टूब को होगा। वहीं कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 6 अक्टूबर को हो सकती है।

Image credits: freepik

दूसरा आईपीओ Updater Services Limited का

दूसरा आईपीओ Updater Services Limited का है। इसका प्राइस बैंड 280-300 रुपए के बीच है। इसके जरिए कंपनी 640 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

Image credits: freepik

9 अक्टूबर को Updater Services Limited की लिस्टिंग

Updater Services Limited के आईपीओ का अलॉटमेंट 4 अक्टूबर को होगा। वहीं इसके शेयरों की लिस्टिंग 9 अक्टूबर को होगी।

Image credits: freepik

तीसरा आईपीओ Valiant Laboratories Limited का

तीसरा आईपीओ Valiant Laboratories Limited का है। ये आईपीओ 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 133-140 रुपए के बीच है।

Image credits: freepik

Valiant Laboratories के शेयरों का अलॉटमेंट 5 अक्टूबर को

Valiant Laboratories Limited के आईपीओ का अलॉटमेंट 5 अक्टूबर को होगा। वहीं लिस्टिंग 9 अक्टूबर को हो सकती है। कंपनी इसके जरिए 152 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

Image credits: freepik