भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।
इसी बीच, अमेरिका के एक अखबार ने खुलासा किया है कि US ने ही कनाडा को आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में खुफिया जानकारी भेजी थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने वैंकुवर इलाके में एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या के बाद कनाडा को सूचना भेजी थी।
हालांकि, कनाडा ने अमेरिका से मिली इस खुफिया जानकारी को भारत के खिलाफ तैयार किया औरी इसी आधार पर निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ दिया।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने कनाडा में अपने समकक्षों के साथ भारतीय राजनयिकों की बातचीत को इंटरसेप्ट किया था। इसी आधार पर आरोप लगाए गए।
बता दें कि कनाडा और भारत के बीच चल रहे तनाव की वजह वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो का वो आरोप है, जिसमें उन्होंने निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने की बात कही है।
इसके बाद कनाडा ने भारत के राजयनिक पवन कुमार राय को हटा दिया था। जवाब कार्रवाई में भारत ने भी कनाडाई राजनयिक को 5 दिन में भारत छोड़ने के लिए कह दिया था।
दोनों देशों के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप के बीच व्यापार समझौते पर भी रोक लगा दी गई है। कनाडाई पीएम द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों के बाद वहां हिंदुओं को धमकाया जा रहा है।