Hindi

अंतिम संस्कार तक में बिजनेस ढूंढ लेता है कनाडा,कब्रें सजा करता है कमाई

Hindi

कनाडा में कब्र सजाकर बिजनेस

कनाडा में आम लोगों की कब्र सजाकर करोड़ों डॉलर का बिजनेस होता है। Canada में कई कंपनियां ऐसी हैं जो कब्र सजाकर करोड़ों डॉलर का कारोबार करती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कनाडा में अंतिम संस्कार का कारोबार

कनाडा में अंतिम संस्कार से जुड़ा कारोबार काफी ज्यादा ऑर्गनाइज हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें कुछ कंपनियों का भारत से भी कनेक्शन है। करोड़ो डॉलर कनाडा इकोनॉमी में आता है।

Image credits: Pexels
Hindi

कनाडा में कब्रों का कारोबार कैसे होता है

कनाडा में बहुत से लोग अपने प्रियजनों की कब्र के पत्थर को डिजाइन करवाते हैं। इनमें कब्र के पत्थर का कवर, मैटेरियल, क्या मैसेज लिखना है यह सब होता है। इसकी पूरी इंडस्ट्री है।

Image credits: Pexels
Hindi

कौन सी कंपनियां कब्र डिजाइन करती हैं

कनाडा में कई कंपनियां कब्रें सजाती हैं। इनमें होली फैमिली मॉन्युमेंट्स, लुइस मोन्टी एंड संस इंक, ग्रेस मॉन्युमेंट्स, नेल्सन मॉन्युमेंट्स, कैंपबेल मॉन्युमेंट्स जैसे नाम हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

कितना में डिजाइन होती है एक कब्र

कनाडा में कब्र सजाने का पैकेज बनता है। इसमें कब्र डिजाइनिंग से लेकर लगने वाले मैटेरियल शामिल होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन पैकेजेस की शुरुआत 500 कनाडाई डॉलर से होती है।

Image credits: Pexels
Hindi

क्या इस बिजनेस से भारत का कनेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बिजनेस में से कई कंपनियां डिजाइन काम को आउटसोर्स करती हैं। इसमें भारत में कई कंपनी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करती हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

कब्र डिजाइनिंग में किन लोगों की डिमांड

भारत में कॉन्ट्रैक्ट बेस कब्रें डिजाइनिंग की एक वजह यह भी है कि आईटी, टेक्नोलॉजिकल, एनिमेशन और डिजाइनिंग में भारतीय टैलेंट की विदेशों में अच्छी खासी डिमांड है।

Image credits: Freepik
Hindi

कनाडा को भारत कितना बिजनेस देता है

भारत हर साल बडे स्तर पर आईटी सर्विस एक्सपोर्ट करता है। अमेरिका, यूरोप, कनाडा प्रमुख क्लाइंट हैं। कनाडा को हर साल भारत करीब 4.5 बिलियन डॉलर के प्रोडक्ट्-सर्विस एक्सपोर्ट करता है।

Image Credits: Pexels