गोल्ड ETF एक ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड है, जो सोने के चढ़ते-उतरते दाम पर बेस्ड होता है। 1 गोल्ड ETF यूनिट का मतलब 1 ग्राम सोना से होता है।
गोल्ड ETF की खरीद और बिक्री शेयर की तरह ही BSE और NSE यानी शेयर मार्केट में की जा सकती है। इसमें सोना नहीं मिलता। इसलिए जब चाहे तो निकाल सकते हैं, सोने के भाव पैसा मिलता है।
इसमें सोना यूनिट्स में खरीदते हैं। कम मात्रा में या SIP से सोना खरीदना आसान हो जाता है। फिजिकल सोना 10 ग्राम में मिलता है, इसलिए उसे खरीदना पॉसिबल नहीं हो पाता है।
गोल्ड ETF के दाम लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन के हिसाब से तय होती है। इसमें सोने की 99.5 प्रतिशत शुद्धता की गारंटी होती है, जो सबसे हाई शुद्धता है।
गोल्ड ETF खरीदने में 1 परसेंट या इससे कम की ब्रोकरेज लगती है। पोर्टफोलियो मैनेज करने सालाना 1 प्रतिशत चार्ज देना पड़ता है।
गोल्ड ईटीएफ इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड डीमैट अकाउंट में होता है, इसलिए सालाना डीमैट चार्ज देना पड़ता है। इससे चोरी का डर बिल्कुल भी नहीं होता है।
गोल्ड ETF को बिना किसी झंझट के जब चाहें तब तुरंत खरीद-बेच सकते हैं। इसका इस्तेमाल लोन की सिक्योरिटी के लिए भी कर सकते हैं।
गोल्ड ETF में निवेश के लिए ब्रोकर के जरिए डीमैट अकाउंट खुलवाना होता है। NSE पर उपलब्ध गोल्ड ETF के यूनिट भी खरीद सकते हैं। डीमैट अकाउंट में ऑर्डर के दो दिन बाद डिपॉजिट हो जाता है।