Gold पर कब लगता है कितना टैक्स, समझें सिंपल कैलकुलेशन
Hindi

Gold पर कब लगता है कितना टैक्स, समझें सिंपल कैलकुलेशन

क्या फिजिकल गोल्ड पर लगता है टैक्स
Hindi

क्या फिजिकल गोल्ड पर लगता है टैक्स

ज्वेलरी, सिक्के और बाकी सोने की चीजें फिजिकल गोल्ड होती हैं। अगर 3 साल में सोना बेचा है तो यह शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन माना जाता है और इससे होने वाले फायदे पर इनकम टैक्स देना पड़ता है

Image credits: Getty
फिजिकल गोल्ड पर कितना टैक्स
Hindi

फिजिकल गोल्ड पर कितना टैक्स

सोना बेचकर जो मुनाफा आपको हुआ, उस पर इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स लगता है। अगर सोना 3 साल बाद बेचा है तो यह लॉग टर्म कैपिटल गेन कैटेगरी में आएगा, जिस पर टैक्स 20.8% लगता है।

Image credits: Getty
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर कितना टैक्स
Hindi

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर कितना टैक्स

इस बॉन्ड का मेच्योरिटी पीरियड 8 साल होता है। इस पर 2.50% की दर से ब्याज मिलता है। जो टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्सेबल होता है। 8 साल होने पर इससे जो भी कमाई होगी, टैक्स फ्री रहेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर मेच्योरिटी से पहले टैक्स

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर भी लॉन्ग टर्म से हुए फायदे पर ही टैक्स लगता है। इसका मतलब फिजिकल गोल्ड की तरह इस पर भी टैक्स 20.8% ही होता है।।

Image credits: Freepik
Hindi

गोल्ड ETF और गोल्ड म्यूचुअल फंड पर टैक्स

गोल्ड ETF और गोल्ड म्यूचुअल फंड्स में 3 साल से कम होल्डिंग पर जो कैपिटल गेन होता है, उस पर शॉर्ट टर्म गेन के हिसाब से टैक्स का भुगतान करना पड़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

अगर गोल्ड ईटीएफ 3 साल बाद बेचे तो

अब अगर गोल्ड ईटीएफ या गोल्ड म्यूचुअल फंड ती साल के बाद बेचते हैं तो इस पर लॉन्ग टर्म टैक्स अपने टैक्स स्लैब के हिसाब से देना होगा। यानी आपको 20.8% टैक्स देना होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

गोल्ड कैपिटल गेन क्या होता है

अगर आपने कुछ साल पहले 5 लाख की कीमत का सोना लिया था, जो अब बढ़कर 7 लाख रुपए हो गया है तो जो आपका मुनाफा यानी दो लाख रुपए है, वही कैपिटल गेन होता है, जिस पर टैक्स लिया जाता है।

Image credits: Getty

Gold Price: सोना 72 हजार की ओर, जानें आज किस शहर में क्या है गोल्ड रेट

जानें भारत का सबसे अमीर राज्य कौन, दौलत में अव्वल हैं ये 10 State

तो क्या इस वजह से नहीं थम रहा Gold, जानें अभी और कितना महंगा होगा सोना

Gold ETF : गोल्ड ईटीएफ में निवेश के 10 सबसे जबरदस्त फायदे