सोने की कीमतों में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है। आए दिन सोने के दाम एक नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं।
सोने के भाव फिलहाल 71 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम को भी पार कर चुके हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर Gold क्यों इतना महंगा हो रहा है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल के आखिर तक दिवाली और शादियों का सीजन शुरू होने के बाद सोने की डिमांड और बढ़ेगी। इसके चलते सोना 72000 रुपए प्रति 10 ग्राम को भी पार कर सकता है।
वैसे, सोने में तेजी की सबसे बड़ी वजह कई देशों के सेंट्रल बैंकों का गोल्ड रिजर्व बढ़ाना है। ज्यादातर देश सोने का भंडार बढ़ा रहे हैं, जिसकी वजह से इसकी मांग बढ़ गई है।
चीन के केंद्रीय बैंक ने फरवरी, 2024 में 12 टन सोना खरीदा। चीन का सेंट्रल बैंक पिछले 17 महीनों से लगातार Gold की खरीदारी कर रहा है।
मार्च, 2024 में चीन के सेंट्रल बैंक के पास गोल्ड रिजर्व बढ़कर 72.74 मिलियन औंस पहुंच गया है। चीन के अलावा दुनिया के कई और सेंट्रल बैंक अपने सोने का भंडार बढ़ाने में लगे हैं।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि डॉलर की गिरती परचेजिंग पावर से बचने के लिए सोना सबसे बेहतर ऑप्शन है। इसके अलावा जब भी करेंसी अर्थव्यवस्था को खतरा होता है तो सेंट्रल बैंक सोना खरीदते हैं।
चूंकि अमेरिका, चीन समेत यूरोप के कई देशों में मंदी का संकट पैर पसारे खड़ा है। चीन तो लंबे समय से इकोनॉमिक क्राइसिस से जूझ रहा है। ऐसे में ये देश भी गोल्ड रिजर्व बढ़ाने में लगे हैं।
गोल्ड रिजर्व के मामले में अमेरिका 8,100 टन के साथ टॉप पर है। उसके बाद जर्मनी, इटली, फ्रांस, रूस, चीन, स्विट्जरलैंड और भारत हैं। भारत के पास 817 टन गोल्ड रिजर्व है।