Hindi

चैन से कटेगा बुढ़ापा, पैसों की नहीं होगी टेंशन, इस तरह बनाएं मोटा Fund

Hindi

1. अटल पेंशन योजना

इस स्कीम से बुढ़ापे में रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। 18 साल की उम्र से लेकर 40 साल तक इसमें निवेश कर सकते हैं। हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश 60 की उम्र पूरी होने तक देना होता है

Image credits: Getty
Hindi

अटल पेंशन योजना का लाभ

60 साल की उम्र के बाद मंथली 1,000 रुपए से लेकर 5,000 रुपए तक की पेंशन मिलती है। जितना निवेश करते हैं, उस हिसाब से मंथली पेंशन मिलती है। जो टैक्सपेयर्स नहीं वे निवेश कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

2. EPFO

अगर जॉब करते हैं और ईपीएफओ में कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन कर रहे हैं तो लगातार 19 साल या इससे ज्यादा समय तक कॉन्‍ट्रीब्यूशन करने से रिटायरमेंट उम्र पर बेहतर अमाउंट जमा कर पेंशन पा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

VPF से बढ़ा सकते हैं कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन

EPFO में काफी शानदार ब्याज मिलता है, ऐसे में आप चाहें तो VPF से अपने कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन को बढ़ा सकते हैं और रिटायरमेंट के लिए अच्‍छा पैसा जमा कर सकते हैं। इसी आधार पर पेंशन भी मिलेगी

Image credits: Freepik
Hindi

3. नेशनल पेंशन सिस्टम

रिटायरमेंट के बाद मंथली पेंशन पाने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम अच्छा ऑफ्शन है। चूंकि इसका ज्यादातर हिस्सा मार्केट में लगा होता है, इसलिए 10 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नेशनल पेंशन सिस्टम का फायदा

18 से 70 साल तक कभी भी इसमें निवेश कर सकते हैं। 60 की उम्र तक निवेश करना होगा। इमरजेंसी में जमा राशि का 60% अमाउंट निकाल सकते हैं। 40% एन्‍युटी होती है, जिससे पेंशन दी जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. म्‍यूचुअल फंड

SIP की मदद से म्‍यूचुअल फंड में निवेश करअच्‍छा खासा रिटायरमेंट फंड जमा कर सकते हैं। लॉन्ग टर्म में निवेश कर औसतन 12 प्रतिशत तक रिटर्न पा सकते हैं। इससे बुढ़ापा आराम से कटेगा।

Image credits: Getty
Hindi

5. Post Office MIS

पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम से हर महीने इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। इस योजना में जॉइंट अकाउंट खुल सकता है। MIS में सिंगल अकाउंट से अधिकतम 9 लाख रुपए तक सालाना निवेश कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पोस्ट ऑफिस MIS का फायदा

जॉइंट अकाउंट के जरिए 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। मौजूदा समय में 7.4% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है। ऐसे में जॉइंट अकाउंट से मंथली 9,250 रुपए तक की पेंशन का इंतजाम हो सकता है।

Image credits: Getty

बाजार खुलते ही गदर मचा रहे ये 10 Stocks, चेक करें क्या आपके पास हैं?

बैंक स्टेटमेंट चेक करना क्यों जरूरी? जान लें फायदे

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ही सोने में जबरदस्त उछाल, जानें आज का भाव

प्रीति को पसंद नहीं थे गौतम अडानी,फिर कैसे हुई शादी; दिलचस्प है किस्सा