इस स्कीम से बुढ़ापे में रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। 18 साल की उम्र से लेकर 40 साल तक इसमें निवेश कर सकते हैं। हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश 60 की उम्र पूरी होने तक देना होता है
60 साल की उम्र के बाद मंथली 1,000 रुपए से लेकर 5,000 रुपए तक की पेंशन मिलती है। जितना निवेश करते हैं, उस हिसाब से मंथली पेंशन मिलती है। जो टैक्सपेयर्स नहीं वे निवेश कर सकते हैं।
अगर जॉब करते हैं और ईपीएफओ में कॉन्ट्रीब्यूशन कर रहे हैं तो लगातार 19 साल या इससे ज्यादा समय तक कॉन्ट्रीब्यूशन करने से रिटायरमेंट उम्र पर बेहतर अमाउंट जमा कर पेंशन पा सकते हैं।
EPFO में काफी शानदार ब्याज मिलता है, ऐसे में आप चाहें तो VPF से अपने कॉन्ट्रीब्यूशन को बढ़ा सकते हैं और रिटायरमेंट के लिए अच्छा पैसा जमा कर सकते हैं। इसी आधार पर पेंशन भी मिलेगी
रिटायरमेंट के बाद मंथली पेंशन पाने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम अच्छा ऑफ्शन है। चूंकि इसका ज्यादातर हिस्सा मार्केट में लगा होता है, इसलिए 10 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल जाता है।
18 से 70 साल तक कभी भी इसमें निवेश कर सकते हैं। 60 की उम्र तक निवेश करना होगा। इमरजेंसी में जमा राशि का 60% अमाउंट निकाल सकते हैं। 40% एन्युटी होती है, जिससे पेंशन दी जाती है।
SIP की मदद से म्यूचुअल फंड में निवेश करअच्छा खासा रिटायरमेंट फंड जमा कर सकते हैं। लॉन्ग टर्म में निवेश कर औसतन 12 प्रतिशत तक रिटर्न पा सकते हैं। इससे बुढ़ापा आराम से कटेगा।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से हर महीने इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। इस योजना में जॉइंट अकाउंट खुल सकता है। MIS में सिंगल अकाउंट से अधिकतम 9 लाख रुपए तक सालाना निवेश कर सकते हैं।
जॉइंट अकाउंट के जरिए 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। मौजूदा समय में 7.4% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। ऐसे में जॉइंट अकाउंट से मंथली 9,250 रुपए तक की पेंशन का इंतजाम हो सकता है।