भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी के पास आज दौलत-शोहरत सबकुछ है। अडानी अपनी कामयाबी का श्रेय पत्नी प्रीति को देते हैं।
वैसे, बेहद कम लोगों को ही पता होगा कि प्रीति गौतम अडानी को पसंद नहीं करती थीं। तो फिर कैसे हुई दोनों की शादी? आखिर कौन बना दोनों के रिश्तों को जोड़ने वाली कड़ी। आइए जानते हैं।
लेखक आरएन भास्कर की किताब गौतम अडानी:रिमेनिंग बिजनेस इन इंडिया एंड द वर्ल्ड में गौतम अडानी और उनकी पत्नी प्रीति की शादी से जुड़े कई दिलचस्प किस्सों का जिक्र है।
इसके मुताबिक, प्रीति को पहले गौतम अडानी जरा भी पसंद नहीं थे। दरसअल, प्रीति उस वक्त डेंटिस्ट की पढ़ाई कर रही थीं, जबकि गौतम अडानी हाईस्कूल के बाद कॉलेज ड्रॉपआउट थे।
हर किसी के मन में यही सवाल है कि जब प्रीति गौतम अडानी को पसंद नहीं करती थीं तो ये शादी कैसे हुई। दरअसल, प्रीति के पिता सेवंतीलाल को गौतम अडानी की काबिलियत पर पूरा यकीन था।
सेवंतीलाल ने ही शादी से पहले प्रीति और गौतम की मुलाकात कराई। इस दौरान जब गौतम ने प्रीति से अपने विचार शेयर किए तो उनकी बातें सुनकर प्रीति की सोच बदल गई।
इसके बाद प्रीति गौतम अडानी से शादी के लिए राजी हो गईं और आखिरकार 1986 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
प्रीति और गौतम अडानी के 2 बेटे करन और जीत अडानी हैं। करन ने पर्डूय् यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है। करन की शादी देश के मशहूर कार्पोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि से हुई है।
गौतम अडाणी के दूसरे बेटे जीत (दाएं) ने 2019 में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। जीत फिलहाल पापा गौतम अडाणी के बिजनेस में हेल्प करते हैं।