Hindi

प्रीति को पसंद नहीं थे गौतम अडानी,फिर कैसे हुई शादी; दिलचस्प है किस्सा

Hindi

अपनी कामयाबी का श्रेय पत्नी प्रीति को देते हैं गौतम अडानी

भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी के पास आज दौलत-शोहरत सबकुछ है। अडानी अपनी कामयाबी का श्रेय पत्नी प्रीति को देते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

कभी प्रीति को पसंद नहीं थे गौतम अडानी

वैसे, बेहद कम लोगों को ही पता होगा कि प्रीति गौतम अडानी को पसंद नहीं करती थीं। तो फिर कैसे हुई दोनों की शादी? आखिर कौन बना दोनों के रिश्तों को जोड़ने वाली कड़ी। आइए जानते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

RN भास्कर की किताब में प्रीति-गौतम अडानी से जुड़े कई किस्से

लेखक आरएन भास्कर की किताब गौतम अडानी:रिमेनिंग बिजनेस इन इंडिया एंड द वर्ल्ड में गौतम अडानी और उनकी पत्नी प्रीति की शादी से जुड़े कई दिलचस्प किस्सों का जिक्र है।

Image credits: Social media
Hindi

प्रीति डेंटिस्ट जबकि गौतम अडानी कॉलेज ड्रॉपआउट

इसके मुताबिक, प्रीति को पहले गौतम अडानी जरा भी पसंद नहीं थे। दरसअल, प्रीति उस वक्त डेंटिस्ट की पढ़ाई कर रही थीं, जबकि गौतम अडानी हाईस्कूल के बाद कॉलेज ड्रॉपआउट थे।

Image credits: Social media
Hindi

फिर कैसे हुई गौतम अडानी और प्रीति की शादी

हर किसी के मन में यही सवाल है कि जब प्रीति गौतम अडानी को पसंद नहीं करती थीं तो ये शादी कैसे हुई। दरअसल, प्रीति के पिता सेवंतीलाल को गौतम अडानी की काबिलियत पर पूरा यकीन था।

Image credits: Social media
Hindi

प्रीति के पिता को पसंद थे गौतम अडानी

सेवंतीलाल ने ही शादी से पहले प्रीति और गौतम की मुलाकात कराई। इस दौरान जब गौतम ने प्रीति से अपने विचार शेयर किए तो उनकी बातें सुनकर प्रीति की सोच बदल गई।

Image credits: Social media
Hindi

1986 में शादी के बंधन में बंध गए गौतम-प्रीति

इसके बाद प्रीति गौतम अडानी से शादी के लिए राजी हो गईं और आखिरकार 1986 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

Image credits: Social media
Hindi

गौतम-प्रीति अडानी के बड़े बेटे का नाम करन

प्रीति और गौतम अडानी के 2 बेटे करन और जीत अडानी हैं। करन ने पर्डूय् यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है। करन की शादी देश के मशहूर कार्पोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि से हुई है।

Image credits: Social media
Hindi

गौतम अडाणी के दूसरे बेटे का नाम जीत

गौतम अडाणी के दूसरे बेटे जीत (दाएं) ने 2019 में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। जीत फिलहाल पापा गौतम अडाणी के बिजनेस में हेल्प करते हैं।

Image Credits: Social media