Hindi

सोना कितना महंगा होगा, जानें कहां तक जा सकता है Gold

Hindi

ऑल टाइम हाई पर सोना

सोना 2 अप्रैल, 2024 को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। गोल्ड रिटर्न.कॉम वेबसाइट के अनुसार, देश में आज 24 कैरेट सोने का दाम 69,540 रुपए प्रति 10 ग्राम है। इसमें लगातार बढ़त बनी है।

Image credits: Freepik
Hindi

3 महीने में सोना कितना महंगा

इस साल की शुरुआती तीन महीने में ही अब तक सोने के दाम 5,662 रुपए तक बढ़ चुका है। इस साल की शुरुआत के पहले दिन 1 जनवरी को सोना 63,302 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।

Image credits: Freepik
Hindi

सोने में तेजी के क्या कारण

दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सोना तेजी से खरीद रहे, 2024 में पूरी दुनिया में मंदी की आशंका, शादी के सीजन से बढ़ती डिमांड और डॉलर इंडेक्स में आई कमजोरी सोने में तेजी के कारण हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मार्च में कितनी बढ़ी सोने की कीमतें

पिछले महीने मार्च में सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। 1 मार्च को सोना 62,592 रुपए प्रति ग्राम पर था, जो 31 मार्च तक 4,660 रुपए बढ़कर 67,252 रुपए पर पहुंच गया था।

Image credits: Freepik
Hindi

सोना कहां तक जा सकता है

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में भी सोने में तेजी इसी तरह की रह सकती है। ऐसे में इस साल के आखिरी तक सोना 72 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

चांदी में भी तेजी

चांदी में भी तेजी देखने को मिल रही है। चांदी की कीमत 75,400 रुपए प्रति किलो ग्राम पहुंच गई है। आने वाले दिनों में भी इसमें तेजी देखने को मिल सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

चांदी कितनी महंगी हो सकती है

पिछले साल 2023 में 4 दिसंबर को चांदी ने 77,073 का ऑल टाइम हाई बना दिया था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसी तरह की तेजी रही तो साल के अंत तक चांदी 75,000 प्रति Kg तक पहुंच सकती है।

Image credits: Freepik

दिल्ली में आज 69,540 रुपए हुआ 10 ग्राम सोना, जानें आपके शहर में रेट्स

भर गई सरकार की तिजोरी, जानें पूरे साल में GST से कितनी हुई कमाई

कितने बड़े VIP हैं RBI गवर्नर, जानें कितनी मिलती है तनख्वाह?

Top Gainers: नोट छापने की मशीन बने ये 10 शेयर, निवेशक हुए मालामाल