Hindi

कितने बड़े VIP हैं RBI गवर्नर, जानें कितनी मिलती है तनख्वाह?

Hindi

RBI गवर्नर क्या काम करते हैं

1 के नोट ks Dnebe किसी नोट पर RBI गवर्नर के ही साइन होते हैं। उन्हीं के साइन के बाद नोटों की छपाई होती है। उनका का मुख्य काम मौद्रिक नीति बनाना. उनका कार्यान्वयन और निगरानी करना है

Image credits: Wikipedia
Hindi

आरबीआई गवर्नर की सैलरी कितनी होती है

रिजर्व बैंक गवर्नर को हर महीने 2.5 लाख रुपए की सैलरी मिलती है, जो देश के उच्च पदों पर काम करने वाले अधिकारियों को मिलती है। इसके अलावा उन्हें कई सुविधाएं भी मिलती हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

RBI गवर्नर को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं

आरबीआई गवर्नर को कई लग्जरी और VVIP वाली सुविधाएं दी जाती हैं। इनमें बंगला, गाड़ी, ड्राइवर जैसी कई सुविधाएं होती हैं। इससे वो सही तरह अपना काम कर सकते हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

आरबीआई गवर्नर बनने की उम्र कितनी है

RBI गवर्नर केवल भारत के नागरिक ही बन सकते हैं। उसकी उम्र कम से कम 40 और अधिक से अधिक 60 साल होनी चाहिए। इसके अलावा बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में 20 साल का अनुभव जरूरी है।

Image credits: Social media
Hindi

क्या किसी पार्टी से जुड़ा व्यक्ति बन सकता है RBI गवर्नर

आरबीआई गवर्नर प्रतिष्ठित बैंकिंग, फाइनेंशियल या एकेडमिक इंस्टीट्यूशन में उच्च पद पर काम किया होना चाहिए। किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से संबंधित व्यक्ति आरबीआई गवर्नर नहीं बन सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है

RBI गवर्नर की नियुक्ति अपॉइंटमेंट्स कमेटी ऑफ कैबिनेट (ACC) करती है। इस कमेटी के चेयरमैन प्रधानमंत्री होते हैं। कमेटी RBI गवर्नर के पद पर किसी की नियुक्ति योग्यता के आधार पर करती है

Image credits: social media
Hindi

RBI गवर्नर कितने साल तक पद पर रह सकते हैं

आरबीआई गवर्नर का कार्यकाल वैसे तो 5 साल का ही होता है लेकिन इसे पांच साल से ज्यादा भी बढ़ाया जा सकता है। मौजूदा समय में शक्तिकांत दास आरबीआई के गवर्नर हैं।

Image credits: Wikipedia

Top Gainers: नोट छापने की मशीन बने ये 10 शेयर, निवेशक हुए मालामाल

Gold Price Today : आज 1 अप्रैल को सोने का भाव, जानें नए रेट्स

खुशखबरी के साथ नए वित्त वर्ष की शुरुआत, घट गए LPG सिलेंडर के दाम

अप्रैल में कब-कब बंद रहेगा Stock Market, देखें छुट्टियों की पूरी List